New Delhi- आईसीसी क्रिकेट के नियमों में बदलाव-
अक्टूबर से आईसीसी क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है.
आईसीसी ने उन नियमों की सूची जारी कर दी है.
नए नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू हो रहे इसका मतलब यह हुआ कि
टी-20 विश्व कप में ये सारे नियम लागू होंगे.
नियमों में बदलाव- बल्लेबाज के कैच आउट होने पर नए बैटर को स्ट्राइक
बल्लेबाज के कैच आउट होने पर अब नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर आएगा.
अब तक ऐसा होता था कि अगर कैच के दौरान बैटर्स एक दूसरे को
क्रॉस कर जाए तो पुराना बल्लेबाज अगली गेंद खेलता था.
लेकिन अब नए बल्लेबाज को अगली गेंद का सामना करना पड़ेगा।
Sliva को हमेशा के लिए गुड बाय
कोविड काल से ही गेंद पर सलाइवा लगाने पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
अब इसे हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
टाइम आउट के नियम में बदलाव
किसी बल्लेबाज के आउट होने पर नए बल्लेबाज को क्रीज पर आने के लिए टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में अब 2 मिनट का ही समय दिया गया है.
पहले यह समय 3 मिनट का होता था. T20 इंटरनेशनल में यह अवधि 90 सेकंड की होगी.
अगर इस निर्धारित समय में नया बल्लेबाज नहीं आता तो फील्डिंग साइड ‘टाइम आउट’ की अपील कर सकती है।
पिच से बाहर निकलकर नहीं खेल सकता शॉट
कई बार मैच के दौरान यह देखने में आया है कि गेंदबाज के हाथ से गेंद छूट जाती है
और वह पिच से बाहर चली जाती है। ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाज चाहे तो गेंद तक पहुंचकर शॉट लगा सकता था.
लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया गया है.
अब अगर बल्लेबाज पिच के बाहर की गेंद को हिट करना चाहता है तो
उसे शॉट लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसके शरीर का कोई न कोई हिस्सा पिच पर हो.
पिच से बाहर निकलकर वह शॉट नहीं खेल सकता.
नियमों में बदलाव-मांकड़िंग पर बड़ा फ़ैसला
‘मांकड़िंग’ को अब अनफेयर नहीं माना जाएगा, बल्कि उसे अब रन आउट माना जाएगा।
क्या होता है ‘मांकड़िंग’
दरअसल जब बॉलर, बॉल को डिलीवर करने को होता है और उस वक्त जब वह देखता है
कि नॉन स्ट्राइकर एंड का बैटर गेंद फेंकने से पूर्व ही क्रीज से बाहर निकल गया है तो वह विकेट पर मारकर उसे आउट करता है, इसे ही ‘मांकड़िंग’ कहा जाता है.
जब भी इस तरह से कोई बल्लेबाज आउट हुआ है तो उसे लेकर बहुत विवाद होता रहा है.
‘मांकड़िंग’ करने वाले बॉलर की खेल भावना तक पर सवाल उठाए जाते रहे हैं.
लेकिन अब इसे क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने सही मान लिया है
और उसे रन आउट की श्रेणी में ला दिया है.
कब मिलेगा 5 रन पेनल्टी के?
यदि फील्डिंग टीम का कोई सदस्य गलत तरीके से मूवमेंट करता है
तो अंपायर बैटिंग साइड को 5 रन पेनल्टी के दे सकता है.
पहले इस तरह के मूवमेंट पर अंपायर गेंद को ‘डेड’ घोषित कर देता था।
गेंद हो जाएगी ‘डेड’
यदि गेंदबाज अपनी डिलीवरी स्ट्राइड में प्रवेश करने से पहले बैटर को रन आउट करने के लिए गेंद फेंकता है तो
अंपायर उस गेंद को ‘डेड बॉल’ घोषित कर देगा.
हालांकि क्रिकेट में इस तरह से रन आउट करने के प्रयास नहीं के बराबर ही देखने को मिलते हैं।
एक अक्टूबर 2022 से प्रभावी होंगे सारे नियम
यह सारे नियम एक अक्टूबर 2022 से प्रभावी हो जाएंगे.
अर्थात 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप में यह सारे नियम प्रभावी होंगे।
इसके अलावा वह नियम भी प्रभावी रहेगा जो जनवरी से ही इंप्लीमेंट कर दिया गया है.
अर्थात T20 इंटरनेशनल में निर्धारित समय में यदि फील्डिंग करने वाली
टीम अपने कोटे के ओवर्स नहीं डाल पाती तो अतिरिक्त समय में एक
अतिरिक्त फील्डर को 30 गज के घेरे के अंदर रखना होता है.
यह नियम एशिया कप के दौरान भी देखने को मिला.
अब यह नियम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भी लागू होगा.
ओडीआई में यह नियम वर्ल्ड कप सुपर लीग 2023 के बाद प्रभावी होगा.