मुंबई : आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप का लीग स्टेज 12 नवंबर को खत्म हो गया है। कल यानी बुधवार को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होगा। मुंबई के वानखेड़े स्डेटियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का पहला महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में नंबर वन टीम रही है जबकि न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज में नंबर चार पर रही है।
बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था। उसका बदला कल भारतीय टीम लेना चाहेगी। भारतीय टीम पूरे जोश के साथ इस वर्ल्ड कप में खेल रही है। लीग मैच में नौ में से नौ मैच जीती है। भारतीय टीम की बात करें तो बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी पूरे फॉर्म में है। कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का होम ग्राउंड मैच है। भारतीय टीम पूरे जोश के साथ मैच खेल रही है।
