कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आईसीएमआर की टीम का कोडरमा दौरा

Koderma- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आईसीएमआर की चार सदस्यीय टीम ने कोडरमा सदर अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद टीम के सदस्यों ने उपायुक्त के साथ भी बैठक की.

बताते चलें पिछले एक सप्ताह में कोडरमा जिले में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और जिले में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 179 तक पहुंच गया है. आईसीएमआर की टीम के निर्देश पर जिले में कोरोना से निपटने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है. साथ ही ट्रेसिंग और ट्रेकिंग के अलावे वैक्सीनेशन पर जोर देने की रणनीति तैयार की जा रही है. इसके साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन में एक बार फिर कोविड केयर सेंटर का संचालन शुरु करने का निर्णय लिया गया है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 9 =