सरायकेला: गृह मंत्री अमित शाह ने सरायकेला में चंपई सोरेन के लिए आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर कड़े आरोप लगाए और भ्रष्टाचार तथा घोटालों को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही राज्य में भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आदिवासियों और युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की जाएंगी।
अमित शाह ने पहले स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करते हुए चंपई सोरेन की निष्ठा और संघर्ष की सराहना की। उन्होंने कहा, “चंपई जी ने इतने वर्षों तक गुरुजी और हेमंत जी के साथ वफादारी से काम किया, लेकिन जिस तरह से उन्हें अपमानित कर पार्टी से बाहर किया गया, यह सिर्फ चंपई सोरेन का अपमान नहीं, बल्कि पूरे झारखंड और आदिवासी समाज का अपमान है।”
शाह ने राज्य में भ्रष्टाचार के मामले को उठाते हुए कहा, “350 करोड़ रुपये कांग्रेस पार्टी के सांसद के घर से मिले, जिनकी गिनती के लिए 27 मशीनें लगानी पड़ीं। इसी तरह 30 करोड़ रुपये आलमगीर आरम के घर से मिले। यह पैसा झारखंड के युवाओं के लिए मोदी जी ने भेजा था, लेकिन यह पैसा राज्य सरकार ने हड़प लिया।” उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में 1000 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला, और हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया है।
शाह ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार बनने पर राज्य में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा और 2.85 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को निशुल्क बालू और गैस सिलेंडर देने का वादा किया। उन्होंने कहा, “हेमंत बाबू ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन क्या वह पूरा हुआ? नहीं! भाजपा सरकार बनेगी, तो हम हर युवा को बेरोजगारी भत्ता देंगे।”
अमित शाह ने राज्य के आदिवासी समुदाय के लिए भी कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर आदिवासियों के कल्याण के लिए एक ‘सिद्धों कानो रिसर्च सेंटर’ बनाया जाएगा और आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, महिलाओं के लिए संपत्ति खरीदने पर स्टांप ड्यूटी की छूट देने की बात भी उन्होंने कही।
शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर भी बोलते हुए कहा, “झारखंड के आदिवासी क्षेत्र में घुसपैठ हो रही है, जहां बाहरी लोग आदिवासी महिलाओं से शादी करके उनकी जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं। हम इस घुसपैठ को रोकने के लिए एक कानून लाएंगे, और जो जमीन हड़पी गई है, उसे वापस दिलवाएंगे।”
इसके साथ-साथ शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर आदिवासियों को आरक्षण में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। “कांग्रेस और अन्य दलों ने आदिवासी समुदाय के अधिकारों का हनन किया है, लेकिन भाजपा आदिवासियों के अधिकारों को कभी खत्म नहीं होने देगी,” उन्होंने कहा।
अमित शाह ने अंत में भाजपा को वोट देने की अपील की और कहा कि मोदी जी ने आदिवासी समुदाय के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिनमें द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाना और 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाना शामिल है। उन्होंने कहा, “झारखंड को वह सम्मान मिलेगा, जिसके वह हकदार हैं।”
शाह ने जनसभा में भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का वादा करते हुए जनता से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। “भा.ज.पा. के हाथों में सत्ता देने से झारखंड में समृद्धि आएगी, और यहां के लोग अब अपनी नौकरी और रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएंगे,” उन्होंने कहा।