23.6 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

‘भारत होगा तो..’ पाक के पूर्व कप्तान और पीसीबी ने उगला जहर

एशिया कप का आयोजन कहीं और होने की आशंका से पाक दे रहा गीदड़भभकी

बहरीन में हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक के बाद पीसीबी ने उगला जहर . पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखलाया हुआ है तो पाक के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने स्वभाव के अनुसार भारत के ख़िलाफ़ जहर उगला है।

पीसीबी ने उगला जहर
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह

इस बैठक के बाद पीसीबी जहां भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर गीदड़ भभकी दे रहा है तो जावेद मियांदाद भारत को लेकर अपनी घृणित मानसिकता को फिर से उजागर कर रहे हैं।

पीसीबी ने उगला जहर – न्यूट्रल वेन्यू पर होगा एशिया कप

एसीसी ने बहरीन में हुई बैठक में निर्णय लिया है कि एशिया कप 2023 के लिए जल्द ही एक न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा कर दी जाएगी। मार्च के महीने में एशिया कप 2023 के लिए नए स्थान का निर्णय लिया जाएगा।

पीसीबी ने उगला जहर – पाक की गीदड़भभकी

स्वाभाविक रूप से पाकिस्तान एसीसी के इस निर्णय से खुश नहीं है। यही वजह है कि पाकिस्तान की ओर से गीदड़ भभकी फिर से आई है। खबर यह आ रही है कि पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने कहा है कि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं हुआ तो पाकिस्तान भी 2023 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजेगा।

पीसीबी ने उगला जहर
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी

गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कह दिया था कि एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा व भारत और पाकिस्तान के बीच के राजनीतिक रिश्ते भारत को पाकिस्तान जाने से रोक रहा है। हालांकि पाकिस्तान कहता है कि वह सुरक्षा देने को तैयार है। पर जिस देश में कुछ महीनों पूर्व ही पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला हुआ हो उसकी बातों पर विश्वास करना कठिन है।

मियांदाद ने भारत के खिलाफ उगला ज़हर

इन सबके बीच भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए जाने – जाने वाले जावेद मियांदाद ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘भारत क्रिकेट नहीं चलाता और इस मामले में आईसीसी को बीच में आना चाहिए।’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मियांदाद ने कहा ‘मैंने तो पहले ही कहा था नहीं आना तो भाड़ में जाए भारत, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, यह आईसीसी का काम है अगर ये चीजें आईसीसी कंट्रोल नहीं कर सकती तो फिर गवर्निंग बॉडी का क्या काम ?’ उन्होंने आगे कहा कि ‘भारत होगा तो अपने लिए होगा हमारे लिए या दुनिया के लिए नहीं, आओ खेलो खेलते क्यों नहीं ? भागते हैं।’

पीसीबी ने उगला जहर
जावेद मियांदाद

अब मियांदाद को भला कौन समझाएं विश्व क्रिकेट में भारत की क्या हैसियत है ? आईसीसी भी वित्तीय सहायता के लिए बहुत हद तक भारत की कंपनियों पर ही निर्भर है। और जहां तक एशिया कप का सवाल है तो भारत एशिया कप से एक पैसा भी नहीं लेता। हां एशिया कप से पाकिस्तान को अवश्य वित्तीय सहायता मिल जाती है। ऐसे में अगर भारत पाकिस्तान नहीं खेलने जाता तो एशिया कप से न जाने कितने प्रायोजक हट जाएंगे और फिर पाकिस्तान को भी इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।

विश्व कप से हटने का फैसला पाकिस्तान पर ही पड़ेगा भारी

दूसरी तरफ जहां तक पाकिस्तान का विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं आने की धमकी का सवाल है यह हास्यास्पद लगता है। अगर पाकिस्तान विश्व कप छोड़ता है तो उसे विश्व कप खेलने के एवज में आईसीसी द्वारा प्राप्त होने वाले राजस्व में बड़े नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

क्या पाकिस्तान या पाकिस्तान क्रिकेट यह नुकसान झेलने की स्थिति में है ? जवाब है नहीं। भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को हमेशा भारी पड़ा है और अगर पीसीबी और उसके पूर्व खिलाड़ी अपनी जहरीली जुबान पर नियंत्रण नहीं रखते तो उसे और कीमत चुकानी पड़ सकती है।

आलेख – राकेश रजन

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles