गया: बिहार में शराबबंदी है और प्रशासन शराब के साथ ही अन्य सभी तरह के नशा के खिलाफ भी अभियान चला रहा है। बावजूद इसके नशा के सौदागर के धंधे और नशा सेवन करने वालों में कमी नहीं देखी जा रही उल्टे नशा करने वाले अपराध भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला गया का है जहां एक बदमाश ने एक दिव्यांग दुकानदार की गोली मार कर बस इसलिए हत्या कर दी कि दुकानदार ने बदमाश को गांजा पीने के लिए पैसे नहीं दिए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया वहीं परिजनों में मातम छा गया। Gaya Gaya Gaya Gaya Gaya
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के महुवेत गांव की है जहां एक बदमाश पुरुषोत्तम गोस्वामी ने एक दिव्यांग दुकानदार वीरेंद्र कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बदमाश वहां पहुंचा और गांजा पीने के लिए पैसे की मांग की। मृतक ने पैसे देने से इंकार किया तो बदमाश ने उन्हें गोली मार दी।
यह भी पढ़ें – बिहार में महागठबंधन का CM फेस होंगे पप्पू यादव, कटिहार में….
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद वजीरगंज थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गई और घटना के महज कुछ घंटे में ही आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मामले में वजीरगंज के एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि गांजा पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर बदमाश ने एक दिव्यांग की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BRABU सीनेट की बैठक में हंगामे के बीच पेश हुआ बजट, छात्रों संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट