खगड़िया : खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड के तेलोछ पंचायत के ग्राम गढ़िया कारू स्थान से तोफिर गढ़िया बकिया जाने वाली पर्क सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। सड़क मांग को लेकर अगले विधानसभा चुनाव में 69 और 70 बूथ पर बोट बहिष्कार का मन बना लिया है। ग्रामीणों कहना है कि सभी जगह प्रशासन को आवेदन देकर थक चुके हैं। रोड नहीं रहने से हम सबको भारी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है।
रोड नहीं रहने के कारण कोई हमारे गांव में शादी नहीं करना चाहता है – ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं रहने के कारण कोई हमारे गांव में शादी नहीं करना चाहता है। उन्होंने कहा कि शादी करने के लिए न ही कोई लड़की देना चाहता है न ही लड़का देना चाहता है। क्या हमारे गांव में लड़की और लड़का ऐसे ही रहेगा। वोट के समय नेता आते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं। इस बार जबतक रोड नहीं बनेगा तबतक हमलोग वोट नहीं देगे और वोट का बहिष्कार करेंगे।
यह भी पढ़े : लमहारी गांव के मतदाता ने किया वोट का बहिष्कार
यह भी देखें :
राजीव कुमार की रिपोर्ट
Highlights