हौसले बुलंद हो तो कुछ भी संभव, पुलिसकर्मी दांतों से जिप्सी तो मो. जावेद बालों से खींचा बस

मोतिहारी : कहावत है कि अगर कुछ करने की हौसला और हिम्मत हो तो पहाड़ों को भी तोड़कर रास्ता बनाया जा सकता है और कठिन से कठिन काम को भी किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही नासिक के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल कर रहे हैं। मोतिहारी में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर दांतों से गाड़ी को खींच रहे हैं। मोतिहारी पुलिस लाइन में पहुंचे नासिक के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अपने नाती व पोतों के साथ करतब दिखाकर पुलिसकर्मियों को प्रेरित भी कर रहे हैं। साथ ही एक पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में अपनी जिप्सी को दांतों से खींचते हुए दिखाई दिए।

एक कलाकार बालों से सिलेंडर उठाकर उसे पूरा घुमाया

वहीं एक कलाकार बालों से सिलेंडर को उठाकर उसे घूमा रहे हैं। बालों से बिहार पुलिस की बड़ी बसों को खींच रहे हैं। दांतों से गाड़ियों को खींच रहे हैं और लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं। वही अब्दुल ने कहा कि मेरा पूरा परिवार इस कला को बचाए रखा है और बचपन से हमलोग करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं और उसे अपने परिवार को चलांते हैं। वहीं अब्दुल के बेटे मोहम्मद जावेद जो बालों से मोतिहारी पुलिस की बड़ी बसों को खींच रहा है।

Motihari Police 2 22Scope News

हमलोग बचपन से इसकी ट्रेनिंग लेते आए हैं – अब्दुल के बेटे मोहम्मद जावेद

मोहम्मद जावेद ने कहा कि हमलोग बचपन से इसकी ट्रेनिंग लेते आए हैं। अपने दादा और नाना से हमने ट्रेनिंग लिया है। जिसका नतीजा है कि बालों से बसों को खींच रहे हैं। दांतों से सिलेंडर को उठा रहे हैं और कर्तव्य दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। नवनियुक्त पुलिसकर्मी को ट्रेनिंग देने वाले मों मोबिन खा ने कहा कि नासिक के रहने वाले अब्दुल ने जो करतब दिखाया है, वह अच्छा है।

Motihari Police 3 22Scope News

Motihari Police 1 22Scope News

यह भी पढ़े : भारतमाला परियोजना : कैमूर में 98 करोड़ से अधिक मुआवजा वितरित…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img