सरकार बनी तो बुजुर्गों को पेंशन, युवाओं क रोजगार व बच्चों को निजी स्कूल में मिलेगी मुफ्त शिक्षा

सरकार बनी तो बुजुर्गों को पेंशन, युवाओं क रोजगार और बच्चों को निजी स्कूल में मिलेगी मुफ्त शिक्षा

दरभंगा : प्रशांत किशोर ने जाले में एनडीए नेताओं को घेरा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। यहां डबल इंजन सरकार के बावजूद बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा और पैरों में चप्पल नहीं है। दरभंगा की जनता से प्रशांत किशोर ने बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज की व्यवस्था बनी तो दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को दो हजार रुपए मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही 12 हजार रुपए तक का रोजगार मिलेगा।

Goal 7 22Scope News

NDA नेताओं पर बरसे प्रशांत, बोले- कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा

प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए नेताओं पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का लड़का 20 साल से शासन कर रहा है। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। आपके बच्चे गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपए के लिए मजदूरी कर रहे हैं।

डबल इंजन की सरकार में कोई काम नहीं हुआ, लालू यादव के बहाने दिया उदाहरण

उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। मैं पिछले तीन सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी के लिए वोट दिए लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है। शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।

जबतक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तबतक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं – प्रशांत

उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जबतक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तबतक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी। ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू यादव से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। प्रशांत ने कहा कि लालू यादव का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है। फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने। दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए और एमए कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

बुजुर्गों-युवाओं को मिलेगा पेंशन और रोजगार

प्रशांत किशोर ने दरभंगा में जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। युवाओं को दो हजार तक रुपए तक की नौकरी यही मिलेगी।

इस बार बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ

इसके अलावा प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद दरभंगा के युवाओं को 10-12 हजार रुपए की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपए का रोजगार दे दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने की जनता से अपील

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों। इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

ये भी पढ़े :  संजय झा ने कहा- कुशेश्वरस्थान बाढ़ मुक्त, मुख्यमंत्री के कामों का नतीजा

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img