सुशासन की शराबबंदी, गाड़ी रोका तो दारु और गाड़ी ठोका तो दारु

Aurangabad-सुशासन की शराबबंदी-मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर अंजनवा मोड़ के पास अंग्रेजी शराब को लेकर भाग रही एक कार ने एक दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. दंपति को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया है. जहां से दंपति को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद के रेफर कर दिया गया.

सुशासन की शराबबंदी, हर चौक चौराहे पर बिकती है शराब

दंपति की पहचान खाप गांव निवासी 40 वर्षीय धनशागर राम और उनकी पत्नी के रुप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया, आखिरकार गाड़ी को ताराडीह के पास पकड़ लिया गया. ग्रामीणों से जब गाड़ी खोला तो उसके अन्दर से भारी मात्रा में शराब की बोतल मिली. ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी और

गाड़ी सवार को स्थायीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.

घटना के बाद मदन पुर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

यहां बता दें कि कुछ दिन पहले ही मदनपुर इलाके में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी,

ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में शराब मिलना कोई अनोखी बात नहीं है,

सुशासन की शराबबंदी महज दिखावा है. यहां पर गली मुहल्ले में शराब पसरा है.

इस लूटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने तक चैन से नहीं बैठेंगे- बाबूलाल

इस लूटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने तक चैन से नहीं बैठेंगे- बाबूलाल

Share with family and friends: