सासाराम : मॉर्निंग वॉक की आदत ने 5 लोगों की जान बचा ली है. दरअसल नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में शुक्रवार की सुबह एक मां अपने चार बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर खुदकुशी की कोशिश की. ट्रेन के झटके से पांचों घायल हो गई है. सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया. बता दें कि घायल झंझरा करूप निवासी अखिलेश सिंह की पत्नी औऱ बेटियां है. घर में परिवारिक तनाव से परेशान होकर महिला ने अपने बच्चियों के साथ खुदकुशी का फैसला किया और ट्रेन से कटने चली गई. लेकिन ट्रेन के झटके से सभी घायल हो गई. बच्चियों की उम्र 10 साल से लेकर 16 साल के बीच है. घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है. सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने जब देखा कि ट्रेन से महिला और कुछ लड़कियां ट्रेन से कटने की कोशिश कर रही है. उसके बाद सभी घायल लोग को अस्पताल भेजा गया. डीडीयू मुगलसराय-गया रेलखंड के सासाराम रेलवे स्टेशन के पास की यह घटना है.
रिपोर्ट : शक्ति