Ranchi : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप लोग हमसे जो भी पूछ रहे हैं उनका एक ही जवाब है कि मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। मैं दिल्ली में अपनी बेटी से मुलाकात करुंगा। मेरा दिल्ली आना किसी राजनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है और ना ही मेरी मुलाकात किसी बीजेपी की राजनीतिक शक्सियत से हुई है। मैं पहले जहां था अब भी वहीं हूं।
Breaking : जेएमएम के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की सूचना
लगातार चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबरे सामने आ रही है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि उनके साथ 6 जेएमएम के विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। जिन विधायको का नाम सामने आ रहा है उन विधायकों से जेएमएम का केन्द्रीय नेतृत्व लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
Also Read : चंपई सोरेन आज कुछ बड़ा करेंगे!