खाद की किल्लत दूर नहीं हुई तो आरजेडी करेगा आन्दोलन

मुजफ्फरपुर : उर्वरक की कमी को लेकर आयोजित बैठक में एनडीए एमएलए की अनुपस्थिति पर राजद के विधायकों ने सवाल उठाया. राजद ने आरोप लगाया कि सरकार को किसान से ज्यादा व्यापारी की चिंता है. खाद की कमी दूर नही की गयी तो राजद आंदोलन का रास्ता अपनाएगा.

बिहार में रबी फसलों के लिए उर्वरक की कमी से किसान परेशान हो रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले के जिला समाहरणालय में आयोजित उर्वरक निगरानी की बैठक में सरकार के खिलाफ राजद ने भड़ास निकाली. राजद के विधायक ने कहा कि बिहार में रबी सीजन है और सरकार किसानों की समस्या को दूर करने की जगह समस्या और बढ़ा रही है. उर्वरक की कमी से जूझ रहे बिहार के किसान के लिए कम, व्यापारियों के लिए ज्यादा काम कर रही है. इसे लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें सत्ता पक्ष के विधायक बैठक में दिखाई नहीं दिए. इतना ही नहीं राजद द्वारा आने वाले समय में अगर जल्द ही निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन तक करने की चेतावनी दी गयी है.

रिपोर्ट : विशाल

RRB NTPC आन्दोलन के पीछे अपनी भूमिका से खान सर का इनकार, RRB की नीतियों को बताया जिम्मेवार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − six =