अपनी खनिज संपदा, खेत-खलिहान बचाने हैं तो भाजपा को हराना होगा : चंपई सोरेन

अपनी खनिज संपदा, खेत-खलिहान बचाने हैं तो भाजपा को हराना होगा : चंपई सोरेन

रांची: झारखंड तभी मुख्यधारा में आएगा, जब शहरों के साथ गांवों का भी विकास होगा। कोयला, लोहा, तांबा, यूरेनियम समेत कई खनिजों से हमारा झारखंड समृद्ध है।

इसके बावजूद आम झारखंडी गरीब है। वजह यह है कि राज्य गठन के बाद के 23 वर्षों में से 17-18 साल सत्ता में रहनेवाले भाजपाई झारखंडी संपदा को लूटते रहे।
हेमंत सोरेन ने इसे रोकने की कोशिश की तो साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया। ये बातें झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने रविवार को झामुमो के 52वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान रणधीर वर्मा स्टेडियम में कहीं।

उन्हों ने आगे कहा कि राज्य की खनिज संपदा और अपने खेत-खलिहान बचाने हैं, तो भाजपा को देश और राज्य की सत्ता से दूर रखना होगा। अगले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने और झामुमो गठबंधन को जिताने का संकल्प लेना होगा।

समारोह के दौरान पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और राज्य सरकार को गिराने की साजिश रचने के लिए तमाम नेताओं ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली।

गौरतलब है कि पिछले 14 वर्षों में पहली बार हेमंत सोरेन स्थापना दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए। तबीयत खराब होने के कारण पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सीएम शिबू सोरेन भी नहीं आए, हालांकि उनका संदेश मंच से कार्यकर्ताओं को सुनाया गया।

सीएम ने कहा कि झारखंड की धरती पर वही रहेगा, जो 1932 के खतियान की बात करेगा। स्थानीय नियोजन के लिए हेमंत सरकार ने दो बार 1932 के खतियान पर आधारित नियोजन नीति को विधानसभा से पास कराया, पर भाजपाइयों ने बिहार और यूपी के कोर्ट में उसके खिलाफ याचिका दायर करा दिया।

यहां के आदिवासियों, मूलवासियों व दलितों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए भी आरक्षण देने का फैसला किया गया।

Share with family and friends: