Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

23 अक्टूबर को तेजस्वी को CM फेस घोषित कर सकता है महागठबंधन

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार महागठबंधन से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। 23 अक्टूबर को पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। इस दिन बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा औपचारिक रूप से घोषित किया जा सकता है। साझा चुनाव प्रचार अभियान के कार्यक्रम की भी घोषणा हो सकती है। किन एजेंडों को लेकर चुनाव में जाना है, इसका ऐलान संभव है। कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है इसकी भी जानकारी दी जा सकती है।यह भी पढ़े : तेजस्वी यादव...

बिहार विधानसभा चुनाव : RJD-51 यादव, 19 मुस्लिम, BJP-21 राजपूत, 16 भूमिहार…

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। टिकट बंटवारे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के जातीय समीकरण पर खास ध्यान रखा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने आधार वोट बैंक को साधने के लिए एमवाई तबके से सबसे ज्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने नीतीश कुमार की नीतियों पर चलते हुए पिछड़ा और अति पिछड़ा वाले समीकरण को साधते हुए उम्मीदवारों का चुनाव किया है।...

चुनाव के समय जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, AK-47 का मैगजीन व 2 जिंदा कारतूस बरामद

जमुई : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मलयपुर थाना पुलिस और अर्धसैनिक बलों को गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है। तलाशी अभियान के दौरान एके-47 राइफल का एक मैगजीन जिसमें 10 जिंदा कारतूस लोडेड थे और अलग से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई पुलिस पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है - SP विश्वजीत दयाल पूरे मामले को लेकर जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई पुलिस पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है और भयमुक्त वातावरण में चुनाव...

Yogi का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा ‘निकृष्टतम’, बोले सपा मुखिया AKhilesh Yadav

डिजीटल डेस्क : Yogi का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा ‘निकृष्टतम’, बोले सपा मुखिया AKhilesh Yadav । देश में महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और वहां की तुलना में उत्तर प्रदेश में सियासी तापमान लगातार चरम पर बना हुआ है।

सीएम Yogi आदित्यनाथ के बीते दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे’ वाले बयान व नारे ने यूपी के सियासी माहौल में गदर मचा रखा है। प्रतिपक्षी समाजवादी पार्टी ने इसके जवाब में जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया।

यानी कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच नारों की सियासत काफी गरमाई हुई है। अब शनिवार को सीएम Yogi के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा को लेकर समाजवादी पार्टी मुखिया AKhilesh Yadav ने नए सिरे से निशाना साधा है।

AKhilesh Yadav ने कहा कि – ‘देश के इतिहास में ये नारा ‘निकृष्टतम-नारे’ के रूप में दर्ज होगा और उनके राजनीतिक पतन के अंतिम अध्याय के रूप में आखिरी ‘शाब्दिक कील’ साबित होगा’।

AKhilesh Yadav बोले – भयभीत हैं योगी, बेच रहे हैं भय

समाजवादी पार्टी मुखिया AKhilesh Yadav यहीं नहीं रुके। पूर्व मुख्यमंत्री AKhilesh Yadav ने शनिवार को आगे कहा कि ‘Yogi आदित्यनाथ का बटेंगे तो कटेंगे वाला नारा नकारात्मक है। …यह नारा उनकी निराशा और नाकामी का प्रतीक है।

…इस नारे ने साबित कर दिया है कि उनके जो गिनती के 10 फीसद मतदाता बचे हैं, अब वो भी खिसकने के कगार पर हैं, इसलिए ये उनको डराकर एक करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं।

….नकारात्मक-नारे का असर भी होता है। दरअसल, इस निराश-नारे के आने के बाद उनके बचे-खुचे समर्थक ये सोचकर और भी निराश हैं कि जिन्हें हम ताकतवर समझ रहे थे, वो तो सत्ता में रहकर भी कमजोरी की ही बातें कर रहे हैं।

…जिस ‘आदर्श राज्य’ की कल्पना हमारे देश में की जाती है, उसके आधार में ‘अभय’ होता है, ‘भय’ नहीं। ये सच है कि ‘भयभीत’ ही ‘भय’ बेचता है, क्योंकि जिसके पास जो होगा, वो वही तो बेचेगा’।

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

AKhilesh Yadav ने दिया नया नारा – सकारात्मक समाज कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा…

सीएम Yogi आदित्यनाथ के नारे पर पूर्व सीएम AKhilesh Yadav ने कहा कि ये नारा उनके (योगी आदित्यनाथ के) राजनीतिक पतन के अंतिम अध्याय के रूप में आखिरी शाब्दिक कील साबित होगा।

शनिवार को को सोशल मीडिया मंच एक्स पर AKhilesh Yadav ने लिखा कि – ‘उनका नकारात्मक-नारा उनकी निराशा और नाकामी का प्रतीक है। …देश और समाज के हित में उन्हें अपनी नकारात्मक नजर और नजरिये के साथ अपने सलाहकार भी बदल लेने चाहिए, ये उनके लिए भी हितकर साबित होगा।

….एक अच्छी सलाह ये है कि पालें तो अच्छे विचार पालें और आस्तीनों को खुला रखें, साथ ही बांहों को भी, इसी में उनकी भलाई है। …सकारात्मक समाज कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा’।

Related Posts

तेज प्रताप को समर्थन देगा महागठबंधन?

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निलकल सामने आ रही है। पूर्वी चंपारण की सुगौली विधानसभा सीट...

23 अक्टूबर को तेजस्वी को CM फेस घोषित कर सकता है...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार महागठबंधन से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। 23 अक्टूबर को पटना में महागठबंधन...

बिहार विधानसभा चुनाव : RJD-51 यादव, 19 मुस्लिम, BJP-21 राजपूत, 16...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों ने अपने-अपने...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel