Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रथम और दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। मतदान के बाद नेताओं की किस्मत अब इवीएम मशीन में कैद हो गई है। अब 23 नवंबर को नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। 23 को पता चलेगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनेगी। 23 नवंबर को राज्य की 81 विधानसभा सीटों का मतगणना होना है।
इसमें रांची जिला के 6 विधानसभा सीट भी शामिल है। 23 नवंबर को मतगणना के दिन वाहनों को भारी आवागमन और विजय जुलुस में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड तक छोटे ऑटो/मालवाहको/ ई रिक्शा/ बस का वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
Ranchi : दोपहर 2 बजे से रात के 9 बजे तक छोटे/बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
वहीं दोपहर 2 बजे से रात के 9 बजे तक शहर में छोटे/बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पिस्का मोड़ से पंडरा और काठीटांड़ की ओर जाने वाले वाहन कटहलमोड़ होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे वहीं तिलता रिंग रोड से पिस्का मोड़ की ओर से आने वाले वाहन तिलता चौक से बायें या दायें मुड़कर रिंगरोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
वहीं मतगणना के बाद निकलने वाले विजय जुलूस को देखते हुए शहर के कई मार्गों को बंद या फिर डायवर्ट किये जाने की भी संभावना है।
रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—