घर में नहीं रखे ये 5 चीजें, तो आएगी धन-दौलत

मां लक्ष्‍मी आपके घर में वास करें, आप पर कृपा करें इसके लिए जरूरी है कि घर से कुछ चीजों को बाहर निकाल दिया जाए। धन-दौलत के लिए देवी लक्ष्‍मी के लिए बहुत जरूरी है। धन धर्म-शास्‍त्रों और ज्‍योतिष में मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने के कई तरीके भी बताए गए हैं। मां लक्ष्‍मी की आराधना करने और उनको प्रसन्‍न करने के उपाय करने के लिए शुक्रवार का दिन सर्वश्रेष्‍ठ होता है, क्‍योंकि यह दिन लक्ष्‍मी जी को समर्पित है. 

फटे-पुराने अनुपयोगी कपड़े: कभी भी घर में अनुपयोगी कपड़ो को ना रखें. उन्‍हें किसी भी जरूरतमंद को दान कर दें. साफ-सफाई के कामों के अलावा अन्‍य किसी भी काम में या पहनने में फटे कपड़ों का उपयोग न करें. ऐसा करने से आ रहा पैसा रुक सकता है. और धन हानि के योग बनते हैं.
 
सूखे और कांटेदार पौधे: हरे-भरे पौधे, खूबसूरत फूल घर के वातावरण को सुगंधित कर देते हैं. सकारात्‍मकता से भर देते हैं, तो सूखे पौधे या कांटेदार पौधे घर को निगेटिव एनर्जी से भर देते हैं. जाहिर है ऐसे नकारात्‍मक माहौल में मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं. ऐसे पौधों को तुरंत हटा दें.

टूटी अलमारी: घर, दुकान या ऑफिस में टूटी अलमारी का होना बहुत नुकसानदेह होता है. ऐसी अलमारी पैसे का नुकसान कराती है. यदि आपके घर में भी ऐसी अलमारी है तो उसे तत्‍काल घर से बाहर करें. 

जंग लगे ताले, खराब इलेक्ट्रिक सामान: घर के सदस्‍यों की तरक्‍की को रोकने के लिए जंग लगे ताले काफी हैं. वहीं खराब बंद पड़े इलेक्ट्रिक सामान घर की सही-सलामत चीजों को भी खराब कर देते हैं

टूटी मूर्ति: यदि घर या पूजा घर में कोई भगवान की खंडित मूर्ति या फोटो हो तो उसे शुक्रवार के दिन बहते जल में प्रवाहित कर दें. 

टूटे बर्तन: कांच, चीनी मिट्टी, स्‍टील या किसी भी धातु के टूटे-फूटे, दरार वाले बर्तन अमीर को भी गरीब कर देते हैं. शुक्रवार के दिन इन बर्तनों को घर से बाहर करें और देखें कैसे आपकी किस्मत बदलती हैं 

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img