BAGHA : शादी से ठीक पहले अगर शराब पिया तो आपकी शादी नहीं हो पाएगी. आप सीधे जेल जाएंगे और आपकी दुल्हनिया इंतजार करते रह जाएंगे. ऐसा ही कुछ वाकया हुआ बगहा में. जहां बारात जाने से पहले एक व्यक्ति ने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी ली तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

शादी : परिजन थे दूल्हे की गिरफ्तारी से अनजान
बताया जा रहा है कि बगहा में शादी के एक रात पूर्व दूल्हा अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए गया था. जहां गश्ती कर रही पुलिस शराब कारोबारी के साथ शराब पीने वालों को पकड़ लिया. हालांकि रात में शराब पीने वाले और शराब कारोबारी के परिजन थाने नहीं पहुंचे जो इस खबर से अनजान थे. लेकिन जैसे ही दिन में परिजनों की इसकी सूचना मिली जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे.
साथ ही लोगों का तांता लग गया. सभी लोग शराब पीने वाले युवक को छोड़ने के लिए आरजू विनती करने लगे. क्योंकि लड़के की शादी होनी थी. लड़का मुस्लिम जाति से है इसलिए दिन में ही शादी संपन्न होती है.
थानाध्यक्ष ने दूल्हे को नहीं छोड़ा
थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि शुक्रवार की शाम गश्ती
के दौरान डायनमरवा गांव के नहर के पुल के पास से एफैजुद्दीन मियां
को शराब बिक्री करते हुए और इसके साथ ही शराब पीते हुए साजिद मियां
को गिरफ्तार किया गया. मौके से 3 लीटर 500 ग्राम देसी शराब कारोबारी
के पास से बरामद किया गया. घटनास्थल से टीवीएस मोटरसाइकिल
बरामद किया गया है. रामनगर पुलिस गिरफ्तार लोगों को जेल
भेजने की कार्रवाई में जुट चुकी है. इधर लड़की और लड़के के
परिजनों से मिलने से मना कर दिया और गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया.
रिपोर्ट : अनिल
- Weather Update: कल से झारखंड में आंशिक बादल और ठंड में राहत, के साथ सुबह-शाम ठंड बरकरार
- Patna News: राजगीर में होगा सीनियर रग्बी नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन, खेला जाएगा IND vs NZ Match
- Patna News: Patna News: अखिल विप्र कल्याणम् करेगा भव्य ‘मकर संक्रांति उत्सव’, 5 हजार से अधिक लोगों होंगे शामिल
Highlights

