आप हुए हैं पटना में Mobile छिनतई के शिकार तो चले जाइये बाकरगंज, पढ़ें पूरी खबर…

Mobile

पटना: राजधानी पटना की पुलिस ने एक बार फिर छिनतई की घटना को अंजाम देने के आरोप में  आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने छीने गए आइफोन समेत 27 मोबाइल भी बरामद किया है। मामले में पटना सिटी सेंट्रल डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सचिवालय थाना क्षेत्र के मैग्लस रोड में सादे लिवास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार हो कर जा रहे थे।

पुलिसकर्मियों ने उनके मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर सफ़ेद रंग का टेप चिपकाया हुआ था जिसके बाद संदेह के आधार पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो दोनों बाइक समेत भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से सात मोबाइल बरामद की गई। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे लोग पटना की सड़क पर विभिन्न इलाकों में राहगीरों से चेन और मोबाइल की छिनतई करते हैं। छिनतई करने के बाद वे लोग राहुल कुमार नामक एक युवक के आवास पर मोबाइल पहुंचा देते हैं जिसके बाद वे लोग मोबाइल बेचते हैं।

गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अन्य जगह पर छापेमारी की जहां से पुलिस ने 20 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया। मौके से पुलिस ने राहुल कुमार को गिरफ्तार भी किया। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लोग राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में चेन और मोबाइल की छिनतई करते हैं और फिर उसे बेच देते हैं। उन लोगों ने बताया कि वे शास्त्रीनगर, दीघा, सचिवालय, हवाई अड्डा, कोतवाली समेत कई अन्य थाना क्षेत्रों में अब तक दर्जनों कांड को अंजाम दे चुके हैं।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शिवम चौधरी, आदित्य राज, राहुल कुमार और अंकित कुमार के रूप में की गई। शिवम कुमार चौधरी सचिवालय थाना में दर्ज एक मामले में जेल जा चुका है। डीएसपी ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग छिनतई के बाद मोबाइल बाकरगंज में हजार दो हजार रूपये में बेच देते हैं। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर बाकरगंज क्षेत्र में भी छापेमारी की जा रही है और अन्य शामिल लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Patna में अनुकंपा पर नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, डीएम ने…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Mobile Mobile Mobile Mobile

Mobile

Share with family and friends: