Ranchi : देशभर में शायद ही कोई रसोई ऐसी होगी जहां बिना प्याज और आलू के कोई सब्जी या फिर पकवान बनता है। इन दोनों के बिना कोई भी पकवान बनना मुश्किल है। पर क्या होगा यदि यहीं सबसे ज्यादा जरुरी चीजें ही मंहगी हो जाए। इन दोनों के महंगी होने के कारण कीचन का सारा बजट ही गड़बड़ा जाता है। प्याज के बढ़ते दाम के बीच केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे जनता को बड़ी राहत दी है।
Ranchi : राजधानी के इन जगहों पर मिलेगा सस्ता प्याज
उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने देशभर में सस्ते दरों पर प्याज बेचने का निर्देश दिया है। देश के कई जगहों पर सस्ते दर पर प्याज की बिक्री की जाएगी। इसको लेकर रांची में भी कुल 8 जगहों पर सस्ते दर पर 35 रुपए किलो की दर से प्याज की बिक्री की जाएगी। इसको लेकर राजधानी रांची में एनसीसीएफ और नेफेड ने 8 जगहों को चिन्हित किया है। इन जगहों पर मोबाईल वैन के जरिए सस्ती दर पर प्याज की बिक्री की जाएगी। इन जगहों में मोरहाबादी, कांके का चांदनी चौक, कांके रोड, बहूबाजार, बरियातू, पिस्का मोड़, बिरला मैदान और लालपुर चौक में सस्ती दर पर प्याज की बिक्री की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Breaking : स्वर्गीय कैलाश पति मिश्र की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज…
आज उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नेफेड और एनसीसीएफ के मोबाइल वैन ही नहीं बल्कि इसके अलावे कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, आउलेट और केंद्रीय भंडार पर भी सस्ते दर पर प्याज की खरीददारी कर सकते हैं। हमारे पास प्याज की कोई कमी नहीं है। विभाग की तरफ से पहले ही बफर स्टॉक के तहत 4.7 लाख टन प्याज खरीदी गई है। देश के किसानों और व्यापारियों के पास भी पर्याप्त मात्रा में प्याज का भंडारण उपलब्ध है।