Credit
पटना: राज्य में छठ पर्व की तैयारी जोरशोर से किया जा रहा है। आमलोग से लेकर स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार भी छठ पर्व की तैयारी पर विशेष ध्यान दे रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और छठव्रतियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इन्हीं मुद्दों पर बात करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि छठ पर्व की तैयारी राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर जगह पर की जा रही है।
सीएम खुद कर रहे हैं मॉनिटर
मुख्यमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और उनके निर्देशानुसार श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं दी जाएँगी। इस दौरान खतरनाक घाटों को भी चिह्नित किया जा रहा है और वहाँ अधिकारियों की तैनाती के साथ ही लोगों को भी सतर्क किया जा रहा है। इतना ही नहीं पिछली बार छठ पर्व के अवसर पर बिहार से बाहर से बिहार आने वाले लोगों के लिए रेलवे ने करीब चार हजार स्पेशल ट्रेन चलाई थी जबकि इस बार मुख्यमंत्री के पहल पर साढ़े सात हजार ट्रेन चलाई जा रही है। और भी कई ट्रेन प्रस्तावित हैं जो कि आवश्यकतानुसार चलाई जाएँगी।
माता पिता के कार्यकाल की लेनी चाहिए क्रेडिट
बीपीएससी के द्वारा हेडमास्टर और हेड टीचर परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपनी उपलब्धि बताने पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी के परिवार को अपने 15 वर्षों के शासनकाल का क्रेडिट लेना चाहिए। उन्होंने 15 वर्षों में भय पैदा किया, लूट लिया, भ्रष्टाचार की और बिहार को भेजा और उनकी यही परिचय है।
नीतीश कुमार का परिचय है कि उनके शासनकाल में विकास हुआ, रोजगार पर चर्चा हुई और कुछ लोग हैं जो सिर्फ क्रेडिट लेने के लिए राजनीति करते हैं। उन्हें अपने माता पिता के क्रेडिट लेने की चिंता नहीं है और वे कह भी नहीं सकते हैं कि मेरे माता पिता ने ये काम किया। नीतीश कुमार ने 2020 में कहा था कि हम दस लाख लोगों को नौकरी देंगे और जब 2024 में एक बार फिर जदयू भाजपा का गठबंधन हुआ तो नीतीश कुमार ने कहा कि अब 12 लाख लोगों को नौकरी दे कर अब चुनाव में जायेंगे।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी का अपना क्या है? उनका तो परिचय है कि उन्होंने चारा खाया, अलकतरा खाया, नौकरी देने के बदले जमीन ली। उनका तो यही परिचय है।
यह भी पढ़ें- Festival के दौरान जिला प्रशासन लोगों को कर रही है जागरूक, बाल श्रम उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटक…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Credit Credit Credit Credit Credit
Credit