कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लेना है तो पहुंचिए सदर अस्पताल

कोडरमा : जिले में फ्रंटलाइन वर्कर, सीनियर सिटीजन और स्वास्थ्य कर्मियों को आज से प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है. जिले के सदर अस्पताल के अलावे चार और सेशन साइट पर प्रिकॉशन डोज के लिए इंतजाम किए गए हैं. जहां बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और सीनियर सिटीजन टीकाकरण करवा रहे हैं. संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए इससे बचाव को लेकर लोगों को प्रिकॉशन डोज दिए जा रहे हैं. यह डोज उन लोगों को दिया जा रहा है, जिनके दोनों डोज वैक्सीनेशन की अवधि 9 महीने पूरी हो गई है. सदर अस्पताल में बने टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग प्रिकॉशन डोज लगवा रहे हैं और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं. प्रिकॉशन डोज लेने पहुंचे रेंज ऑफिसर राजकुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे मैं प्रिकॉशन डोज की काफी अहमियत है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही संक्रमण से बचाव का एकमात्र सुरक्षा कवच है. वही मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मियों ने भी प्रिकॉशन डोज लगवाया. स्वास्थ्य कर्मी रमेश कुमार ने बताया कि जिले में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और वे लोग संक्रमितों के बीच रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उनके लिए प्रिकॉशन डोज काफी मायने रखता है. आज से शुरू हुए प्रिकॉशन डोज अभियान को लेकर वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने दोनों डोज ले लिए हैं और दोनों डोज की अवधि 9 महीने पार कर चुकी है, उन्हें ही यह प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है.

रिपोर्ट : कुमार अमित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *