Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

तिसरी में अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 35 लाख का स्प्रिट जब्त, बड़ी मात्रा में माइका भी बरामद

गिरिडीह. तिसरी में अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में करीब 35 लाख रुपये मूल्य का लगभग साढ़े 3 सौ गैलन स्प्रिट और काफी समय से स्टॉक कर रखा गया अवैध माइका बरामद किया गया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, तिसरी थाना इलाके में संचालित गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त स्प्रिट की बड़े खेप को रखे जाने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी। सूचना पर एक टीम ने गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में छापा मारा। हालांकि यहां गड़बड़ी यह हो गई कि क्षेत्र में गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल का दो ब्रांच है, जिसमें एक ब्रांच केवटाटांड़ और दूसरा खिजुरी में संचालित है। इसका संचालन किसी कारू लाल बरनवाल द्वारा किया जाता है।

हालांकि गुरुवार की रात जब छापेमारी टीम केवटाटांड़ पहुंची तो वहां कुछ नहीं मिला और धंधेबाजों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद स्प्रिट को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। वहीं आज दोबारा तिसरी बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश्वर प्रसाद, उत्पाद विभाग के एसआई महेंद्र देवगम के नेतृत्व में तिसरी पुलिस के साथ एक टीम गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के खिजुरी स्थित दूसरे ब्रांच में पहुंची। इस दौरान यहां शराब बनाने में प्रयुक्त कोई सामान तो नहीं मिला, लेकिन यहां कुछ ढक्कन और काफी दिनों से स्टॉक कर रखे 8 क्विंटल माइका अधिकारियों को मिले। इसके बाद वन विभाग से टीम को बुलाकर माइका को जब्त कर लिया गया।

अर्धनिर्मित मकान में छुपा दी थी खेप

इसी बीच छापेमारी टीम को स्प्रिट रखे होने की भनक मिल गई। इसके बाद टीम खिजुरी से दो से ढाई किलोमीटर दूर गजवाकुरा गांव पहुंची और यहां एक अर्धनिर्मित मकान से साढ़े 3 सौ गैलन स्प्रिट बरामद कर लिया गया। इस बाबत उत्पाद विभाग के एसआई महेंद्र देवगम ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर स्प्रिट की खेप को बरामद किया गया है। धंधेबाजों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

तिसरी से सागर गुप्ता की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...