Seraikela : सरायकेला पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की दो भट्ठियों को ध्वस्थ किया है। मिली जानाकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में धड़ल्ले से अवैध शराब की भट्ठी चल रही है।
ये भी पढ़ें- Koderma Incident Update : तीसरे बच्चे का शव बरामद, चेकडैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत…
जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक, सरायकेला खरसवां के निदेशानुसार आज मंगलवार को आरआईटी थाना के सहयोग से आरआईटी थानांतर्गत भुआ जंगल और पार्वतीपुर जंगल में नदी किनारे संचालित दो शराब के अवैध अड्डो पर छापेमारी किया गया।
भारी मात्रा में जावा महुआ किया गया नष्ट
छापेमारी के क्रम में 1000 किलो जावा-महुआ विनष्ट किया गया। वही शराब माफिया दखिन बेशरा, डोमा मांझी पुलिस की सूचना मिलते ही जंगल के रास्ते से फरार हो गए हैं। अड्डा संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। मामले की तहकीकात चल रही है।

