पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध शराब के विरुद्ध मद्य निषेध विभाग एवं राज्य की पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई भी कर रही है बावजूद इसके अवैध शराब का निर्माण और कारोबार लगातार जारी है। राजधानी में मद्य निषेध की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी पटना में नकली शराब के फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
इस दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम ने नकली शराब के साथ ही भारी मात्र में रैपर, नकली शराब की बोतल और ढक्कन बरामद की है। मद्य निषेध विभाग की टीम ने राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के नन्दलाल छपरा में छापेमारी कर नकली शराब के फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। बताया जा रहा है कि मद्य निषेध विभाग की टीम की कार्रवाई के दौरान शराब का धंधेबाज भागने में सफल रहा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna: पैसों के लेनदेन में हुआ युवक का अपहरण, पुलिस जता रही…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna
Patna