तेल टैंकर से भारी मात्रा में पकड़ा गया अवैध शराब

तेल टैंकर से भारी मात्रा में पकड़ा गया अवैध शराब

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब के कारोबारी शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि मद्य निषेध विभाग और बिहार पुलिस की टीम अवैध शराब के धंधेवाजो के मनसूबे पर पानी फेरने का काम कर रही है। इसी कड़ी के मुजफ्फरपुर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे को गुप्त सूचना मिली कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के समीप एक नागालैंड नंबर के पेट्रोल टैंकर के अंदर भारी मात्रा में खरीद बिक्री के लिए प्रतिबंधित शराब को लाया जा रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम को पर भेजा गया। पुलिस को देखते ही टैंकर चालक और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए। वही टैंकर की तलाशी ली गई तो मौजूद पुलिसकर्मी के होश उड़ गए। टैंकर के अंदर भारी मात्रा में लगभग 200 सौ पेटी की संख्या में 20 लाख के आसपास के विदेशी शराब और बीयर की खेत छुपा के रखी गई थी। टैंकर को जब्त कर मद्य निषेध थाना ले आया गया। फिलहाल मद्यनिषेध थाना की पुलिस कारोबारी की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़े : पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई, शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

यह भी देखें :

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: