Dhanbad- धनबाद में पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जामाडोबा बड़कीटांड में अवैध लॉटरी का सम्राज्य स्थापित करने वाले तनवीर आलम के गोदाम में छापा मारा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध लॉटरी से भरे 11 बोरा जब्त किया है।

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक, घर हुआ……
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस कारोबार का मास्टरमाइंड तनवीर आलम पुलिस के आने की सूचना मिलते ही फरार बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक झरिया, तीसरा, पाथरडीह, सुदामडी लोदना और भौरा गौशाला, सिंदरी मोहन बाजार, लोको बाजार सहित अन्य जिलों में एजेंट द्वारा अवैध लॉटरी खपाने की तैयारी थी।
11 बोरा अवैध लॉटरी जब्त
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। उसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर सिंदरी डीएसपी के नेतृत्व में जोड़ापोखर थाने की पुलिस ने छापा मारकर 11 बोरा अवैध लॉटरी से भरे बोरे बरामद किये हैं।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने किस मामले में रांची पुलिस पर लगाई रोक……
जब्त किये गए अवैध लॉटरी की कीमत लाखों में बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कल भी पुलिस ने भारी मात्रा में लॉटरी जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था। आज उन्हें जेल भेजा गया है।