Friday, August 29, 2025

Related Posts

News 22Scope की खबर का असर: कमला नेहरू नगर टीओपी के मामले में पटना पुलिस ने कहा…

पटना: राजधानी पटना में कमला नेहरू नगर में बीते दिनों दस दिनों में ही टीओपी बंद हो जाने के मामले में News 22Scope का बड़ा असर हुआ। न्यूज़ 22 स्कोप टीओपी बंद होने की खबर हमने प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद मामले में अब पटना पुलिस ने अपनी सफाई दी है। पटना के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने न्यूज़ 22 स्कोप से बात करते हुए कहा कि हमलोगों ने वहां की आबादी को देखते हुए और क्षेत्र में किसी भी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के टीओपी की स्थापना की गई थी।

वहां पहले से एक सामुदायिक भवन है जहां स्थानीय लोगों का हर तरह का समारोह आयोजित की जाती है। उसी सामुदायिक भवन में हमलोगों ने अस्थायी रूप से टीओपी की स्थापना की थी। जब भी स्थानीय लोगों का कोई समारोह होता है तो उस दौरान हमारे अधिकारी और पुलिसकर्मी आसपास के क्षेत्रों में गस्ती करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल खबरें चल रही है कि टीओपी में बारात का खाना बन रहा है तो कमला नेहरू नगर का टीओपी भवन हमारा भवन नहीं है वह एक सामुदायिक भवन है।

हमने वहां पर अस्थायी व्यवस्था की है। उस सामुदायिक भवन में स्थानीय लोगों के समारोह पहले से होते आ रहा है तो हम उसे बंद नहीं करवा सकते हैं। वहां अभी स्थानीय लोगों का समारोह है तो वे कर रहे हैं लेकिन हमारे अधिकारी के बैठने की भी व्यवस्था उसी में की गई है।

बता दें कि राजधानी पटना के सबसे बड़े स्लम एरिया कमला नेहरू नगर में मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री और अन्य आपराधिक गतिविधियों की बात सामने आने के बाद कोतवाली थाना के अंतर्गत एक टीओपी का उद्घाटन बीते 13 नवंबर को किया गया था। टीओपी खुलने के दस दिनों के अंदर ही वहाँ पर बारात ठहरने और उसके खाने की व्यवस्था देखी गई जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि टीओपी खुलने के बाद यहां एक भी दिन पुलिस के अधिकारी नहीं दिखे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार पुलिस के ‘Chakra’ से अपराधी खाएंगे चक्कर, फोटो अपलोड करते ही…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

News 22Scope News 22Scope News 22Scope News 22Scope

News 22Scope

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe