सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज विभिन्न योजनाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें उपायुक्त ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
सिमडेगा में उपायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक
बैठक में अबुआ आवास योजना के वर्तमान वितीय वर्ष 2024-25के लाभुकों की सूची का जनप्रतिनिधियों के अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराया गया। सभी सदस्यों को सूची का सत्यापन कर एक सप्ताह में अयोग्यों को चिन्हित करते हुए अवगत कराने का आग्रह किया गया। इस वितीय वर्ष में कुल टारगेट 10682 है।
जिले में बनी सूचि में योग्य एवं अयोग्य को चिन्हित करना है। योग्यता के मापदंडों से इतर अयोग्यों का सत्यापन कर उन्हें सूची से हटाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही योग्यों का निबंधन, उनके दस्तावेजो को अपलोड करने से संबंधित आवश्यक कार्य चलते रहेंगे। अगर बाद में भी अयोग्य की पहचान होती है तो उसपर सत्यापन करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मनरेगा कार्य में लगे श्रमिक, ठोस तरल कचरा प्रबंधन, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट पिट, एरिया आफिस एप्प के साथ समीक्षा की गई। अबुआ आवास 2023-24 के द्वितीय क़िस्त का भूगतान करने, लंबित मामलों के निबटारा करने का निर्देश दिया गया। वहीं असफल भुगतान पर ध्यान देने का निर्देश। वर्तमान वितीय वर्ष 2024-25 के लाभुकों का निबंधन, उनके दस्तावेजो आधार, पासबुक, जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करने से संबंधित समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
वहीं पीएम जनमन योजना के लाभुक 23 अक्तूबर से 02 सितंबर तक ग्रामों में कैम्प लगाकर संतृप्त किया जाएंगे। कोई भी आदिम जनजाति परिवार न छूटे। आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, जॉब कार्ड, आधार सहित अन्य से संतृप्त होंगे। कुल 88 चिन्हित ग्रामों में कैंप लगेंगे।
सिमडेगा से अनुज कुमार साहू की रिपोर्ट