दिल्ली में कांग्रेस और JMM के बीच हो रही अहम बैठक, सीट शेयरिंग पर हो रही चर्चा

JMM

रांची.  झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और JMM के बीच महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इसमें दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर रही है।

कांग्रेस और JMM के बीच दिल्ली में बैठक

वहीं बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी भी खड़गे के आवास पर पहुंचे हैं। साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कल्पना सोरेन भी बैठक में मौजूद हैं।

बता दें कि कल ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार मिली है। इससे कांग्रेस आलोचनाओं से घिर गयी है। भाजपा ने हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों में से 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर ही अटक गई।

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 36.49 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें जीतीं थी, जबकि कांग्रेस ने 28.08 फीसदी वोट शेयर के साथ 31 सीटें हासिल की थी। इस बार बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 39.94 फीसदी हो गया, जबकि कांग्रेस के वोट शेयर में भी 39.09 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

Share with family and friends: