Ranchi : झारखंड सरकार की मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आज 15 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बैठक में लगभग डेढ़ दर्जन विभागीय प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : जेएमएम ने केन्द्र पर लगा दिया बड़ा आरोप! आंदोलन की दी चेतावनी, जाने क्या है पूरा मामला…
Jharkhand Cabinet : शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास के कई मुद्दों पर लग सकती है मुहर
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास, श्रम एवं रोजगार जैसे विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव बैठक के एजेंडे में शामिल हैं। इसके अलावा राज्य में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और नई योजनाओं की स्वीकृति पर भी चर्चा होने की संभावना है।
Highlights