सिविल सर्जन ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण
निरसा (धनबाद) : 2008 में नींव, 2012 में बनकर तैयार, लेकिन आज तक नहीं हुआ इस अस्पताल का उद्घाटन- धनबाद जिला के निरसा प्रखंड अन्तर्गत पांडरा मोड़ स्थित रेफरल अस्पताल का निरीक्षण बुधवार को धनबाद सिविल सर्जन ने किया. धनबाद सिविल सर्जन ने अस्पताल का निरीक्षण करके यह उम्मीद जगायी है कि लगभग 1 महीने में इसका हैंड ओवर लेकर चालू कर दिया जाएगा. अब देखना यह होगा कि अस्पताल चालू होता है या फिर यूंही उद्घाटन की राह ताकते रहेगा.
बता दें कि लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पांडरा मोड़ स्थित 100 बेड युक्त रेफरल अस्पताल की नींव वर्तमान विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सन 2008 में रखी थी. 2012 में अस्पताल बनकर तैयार हो गया था. लेकिन तब से लेकर आज तक अस्पताल उद्घाटन की राह तक रहा है. जबकि लगातार वर्तमान विधायक अपर्णा सेनगुप्ता इस अस्पताल को चालू कराने को लेकर पत्राचार करती रहीं है. यहां तक कि विद्यानसभा में भी कई बार सवाल उठा चुकी है. इसके बावजूद आजतक इस अस्पताल का उद्घाटन नहीं हुआ है. सिर्फ मिला है तो आश्वासन.
रिपोर्ट: संदीप