22Scope Walk With Bihar Conclave : सांसद पप्पू यादव के बेबाब बोल, स्वास्थ्य सुधार से लेकर वर्तमान राजनीति पर रखी अपनी राय
22Scope Walk With Bihar Conclave में सांसद पप्पू यादव ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने उद्योग घंधों , पलायन और बेराजगारी के बहाने सरकार को जमकर घेरा । उन्होनें आरोप लगाया की बिहार में कही चीनी मिल का विकास नही हुआ लेकिन उसके बहाने कई हत्या की घटनायें हुई । बिहार में मृत परे उद्योग धंधों के लिेये सरकार कुछ नही कर सकी ।
सरकार के पास इच्छा शक्ति का आभाव
बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़ेपन के सवाल पर पूर्णिया सांसद ने कहा कि सरकार के इच्छा शक्ति का आभाव है । सरकार सिर्फ वादे करती है लेकिन उसको साकार करने के लिये नही सोचती है । अस्पतालों में सामान्य जरूरत की चीजें उपलब्ध नही हैं । सरकार कुछ नही कर पा रही है।
चुनाव में जात-पात आदि के बहाने आम आदमी पर भड़के पप्पू यादव
चुनाव में जात-पात, हिन्दु – मुस्लिम आदि के सवाल के बहाने भड़के पूर्णियां सांसद ने कहा इसकी मुख्य दोशी जनता है । जनता भी इन चीजों से उपर उठना नही चाहती है तो विकास की बात कौन करेगा । इसका ही फायदा नेताओं को मिलता है । जनता इन चीजों से उपर उठ जाये तो फिर कही कोई परेशानी नही रहेगी ।
आमजन के लिये हमेशा खड़ा रहता हुँ, बाढ हो, कोरोना हो या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा
सांसद ने कहा कि मै हमेशा आमजन की मदद के लिये उपलब्ध रहता हुँ । उन्होंने पटना में जलजमाव, कोरोना महामारी और अन्य जगहों पर प्राकृतिक आपदा की स्थिति में लोगों के बीच होने की बात कही और कहा की लोग जब आराम करते हैं उस समय भी मैंने उनकी मदद की ।
ये भी देखे : पप्पू यादव के दिल की बात, कहा- लालू का हर मुसीबत में दिया साथ, बीजेपी को भी दिखाया आईना
Highlights