Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

8 साल में 3 Murder for Insurance: मेरठ के विशाल सिंघल ने बीमा रकम के लिए किया परिवार का सफाया

Highlights

मेरठ के विशाल सिंघल ने बीमा की रकम के लालच में 8 साल में मां, पत्नी और पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को साथी सहित गिरफ्तार किया।


8 साल में 3 Murder for Insurance मेरठ:धन और बीमा की रकम के लालच में इंसान कितना गिर सकता है, इसका सबसे भयावह उदाहरण उत्तर प्रदेश के मेरठ में देखने को मिला है। गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल सिंघल ने महज पैसों की खातिर अपनी मां, पत्नी और पिता — तीनों की जान लेने की साजिश रच डाली। पुलिस ने इस हैरान कर देने वाले बीमा घोटाले और हत्या श्रृंखला का खुलासा करते हुए आरोपी को उसके एक साथी सहित गिरफ्तार किया है।


Key Highlights:

  • मेरठ के विशाल सिंघल ने बीमा की रकम पाने के लिए मां, पत्नी और पिता की हत्या की साजिश रची।

  • पहले मां की “एक्सीडेंट” में मौत दिखाई, फिर पत्नी की रहस्यमयी मौत हुई।

  • पिता के नाम पर ₹50 करोड़ से ज्यादा की 64 बीमा पॉलिसी कराई थी।

  • पुलिस ने आरोपी विशाल और उसके साथी को गिरफ्तार किया।

  • 8 साल में रचा गया पैसों के लालच का सबसे खौफनाक मर्डर गेम।

  • रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है गहन पूछताछ।


8 साल में 3 Murder for Insurance: 8 साल में तीन मौतें, हर बार बीमा की रकम

पुलिस जांच में सामने आया कि साल 2017 में विशाल ने अपनी मां प्रभा देवी को बाइक पर हापुड़ ले जाने का बहाना बनाया। रास्ते में उसने एक योजनाबद्ध “एक्सीडेंट” कराया, जिसमें मां गंभीर रूप से घायल हुईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद विशाल ने बीमा कंपनी से लाखों रुपये की रकम वसूल ली।

कुछ साल बाद, 2021 में उसकी पत्नी एकता सिंघल की भी रहस्यमयी मौत हो गई। इस बार भी उसने बीमा कंपनी से लगभग ₹80 लाख की रकम हासिल कर ली।

8 साल में 3 Murder for Insurance: पिता के नाम पर 64 पॉलिसी और ₹50 करोड़ का बीमा

विशाल का लालच यहीं नहीं रुका। उसने अपने पिता मुकेश सिंघल के नाम पर विभिन्न बीमा कंपनियों से कुल 64 पॉलिसियां कराईं, जिनकी कुल राशि करीब ₹50 करोड़ थी। पुलिस का कहना है कि विशाल जल्द ही पिता की हत्या की साजिश भी रच चुका था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को सुराग मिल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

8 साल में 3 Murder for Insurance: पड़ोसियों की नजर में ‘साइको’

विशाल के पड़ोसियों के अनुसार, वह अक्सर झगड़ालू और अजीब व्यवहार वाला व्यक्ति था। कई बार उसे लोगों से विवाद करते देखा गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह ‘साइको’ और लालची किस्म का आदमी था, जो हमेशा पैसों के चक्कर में रहता था।

8 साल में 3 Murder for Insurance: पुलिस रिमांड पर होगी पूछताछ

मेरठ पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल सिंघल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि क्या इस हत्याकांड में किसी और का हाथ था और बीमा धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल है।

8 साल में 3 Murder for Insurance: धन के लिए इंसानियत का कत्ल

यह मामला सिर्फ एक पारिवारिक अपराध नहीं, बल्कि मानवता को झकझोर देने वाला उदाहरण है। एक बेटे ने धन के लालच में अपनी ही मां, पत्नी और पिता का जीवन खत्म करने की योजना बनाई। पुलिस का कहना है कि यह मामला देश के सबसे बड़े ‘Insurance Murder Scams’ में से एक बन सकता है।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe