Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

अनोखे अंदाज में लालू के बड़े लाल, शिवलिंग से लिपटकर कराया जलाभिषेक

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर अलग-अलग कारणों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। राजनीति के अलावा तेजप्रताप भगवान की भक्ति को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। तेजप्रताप यादव का वृंदावन से भी काफी लगाव है। वहां भी हमेशा जाते रहते हैं। ऐसे में तेजप्रताप यादव अब भगवान शिव की भक्ति को लेकर चर्चा में हैं। शिवलिंग को जलाभिषेक करवाने का उनका तरीका काफी वायरल हो रहा है।

तेजप्रताप शिवलिंग से लिपटकर कराया जलाभिषेक

राजद नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करवाया। उनका जलाभिषेक का अंदाज अलग रहा। तेजप्रताप जलाभिषेक के समय शिवलिंग से लिपट कर बैठे हुए दिखाई दिए। अब तेजप्रताप द्वारा कराए गए इस जलाभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अनोखा है तेजप्रताप द्वारा जलाभिषेक

वायरल हो रहे वीडियो में तेजप्रताप यादव शिवलिंग से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक पुजारी ऊपर से दुध और पानी आदि डालकर अभिषेक कर रहे हैं। अभिषेक के बीच तेजप्रताप शांत होकर शिवलिंग से लिपटे दिखाई पड़ रहे हैं। बता दें कि तेजप्रताप को कई बार कृष्ण और महादेव की वेशभूषा में भी देखा गया है।

इस पर क्या बोले तेजप्रताप यादव?

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने जलाभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया के एक्स पर शेयर करते हुए शिव के बारे में काफा कुछ लिखा भी है। उन्होंने लिखा है कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। महादेव को गले लगाने का अर्थ है स्वयं के सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना। अराजकता के बीच शांति पाना महादेव को ढूंढना है। हर-हर महादेव।

यह भी पढ़े : ऐतिहासिक मंदिर और पौराणिक माना जाता है सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

 

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe