Saturday, September 6, 2025

Related Posts

बोकारो में चाकूबाजी: दोस्त ने पैसे की मांग पूरी न होने पर युवक को मारा चाकू

बोकारो के दूंदी बाजार में दोस्ती की आड़ में पैसे की मांग को लेकर चाकूबाजी। अभय कुमार को पेट में चाकू मारकर घायल किया गया। परिजनों ने सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस जांच में जुटी।


बोकारो: बोकारो में दोस्ती की आड़ में दबाव और धमकी की एक वारदात सामने आई है। सिटी थाना क्षेत्र के दूंदी बाजार में शनिवार को एक युवक को उसके ही दोस्तों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना में पीड़ित अभय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


Key Highlights:

  • बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दूंदी बाजार में चाकूबाजी की वारदात

  • पैसे की मांग पूरी न करने पर दोस्तों ने युवक को पेट में मारा चाकू

  • घायल युवक की पहचान अभय कुमार के रूप में हुई

  • अस्पताल में भर्ती, हालत फिलहाल खतरे से बाहर

  • पीड़ित ने पांच दोस्तों – राज, गोलू, अमर, अंकित और आदित्य पर लगाया आरोप

  • आरोपी पहले से पैसे की मांग और धमकी देते रहे थे

  • परिजनों ने सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई

  • पुलिस मामले की जांच में जुटी


घटना के संबंध में घायल अभय कुमार ने बताया कि उनके दोस्त राज, गोलू, अमर, अंकित और आदित्य लगातार उनसे पैसों की मांग करते थे। शनिवार को भी फोन पर बुलाकर पैसे मांगे गए। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने अपशब्द कहे और पेट में चाकू मारकर फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि वह दूंदी बाजार की झोपड़पट्टी में रहता है और फल मंडी में मजदूरी करता है, जहां ट्रकों से आए फलों को उतारने का काम करता है। आरोपी भी उसी इलाके के रहने वाले हैं और पहले से पैसों की मांग को लेकर उसे धमकाते रहे हैं।

घायल के पिता ने कहा कि उनका बेटा पहले इन बातों को घर में छुपाता रहा, क्योंकि आरोपी उसके दोस्त थे। लेकिन लगातार पैसों की मांग और धमकी के बाद अब चाकू मारने तक की घटना हो गई है। इस संबंध में परिजनों ने सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

 

Highlights

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe