बोकारो: आजसू पार्टी ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. आजसू के केन्द्रीय महासचिव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोकारो जिले में पार्टी के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा हुई. कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय महासचिव ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार एक गूंगी-बहरी सरकार है. जिसे जनता, जनहित और जन-कल्याण से कोई मतलब नहीं है. हेमंत सरकार सिर्फ अपने चहेते लोगों को योजनाओं का लाभ दे रही है और अपना जेब भरने में लगी हुई है. उन्हें जन समस्या से कुछ भी लेना-देना नहीं है. यह सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है. जेपीएससी के मुद्दे पर पूरे भारत में झारखंड ने कीर्तिमान स्थापित कर लिया है.
गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी जनता के आवाज को सदन में उठाएगी. जिसका जवाब सरकार के लोगों को देना होगा. जनता की समस्या को उठाते हुए समाधान का प्रयास करेंगे. चाहे वह जेपीएससी का मुद्दा हो या जल, जंगल, जमीन का मुद्दा. वो सभी मुद्दों को सड़क से सदन तक ले जाने के लिए तैयार हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि अपने क्षेत्र के लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सदन में रखूं और समाधान की कोशिश करूं.
रिपोर्ट- चुमन