Budget 2025 में सरकार ने बिहार के लिए खोला खजाना, किसानों एवं ऑनलाइन वर्करों के लिए बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क : Budget 2025 में सरकार ने बिहार के लिए खोला खजाना, किसानों एवं ऑनलाइन वर्करों के लिए बड़ा ऐलान। शनिवार को संसद में Budget 2025 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के खजाना खोलने सरीखे ऐलान किए हैं। साथ ही किसानों एवं ऑनलाइन वर्करों के लिए भी बड़े ऐलान किए।

बिहार के लिए बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया। साथ ही किसानों के लिए ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की जाती है।

Budget 2025 वित्त मंत्री की अहम घोषणाएं…

Budget 2025 पेश करते हुए शनिवार को संसद में वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा की। इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि – ‘…सुधारों के तहत कर, बिजली, कृषि, खनन और शहरी क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाया जाएगा। विकसित भारत के तहत हमारे लक्ष्य में गरीबी खत्म करना, 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, किफायती व व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना शामिल है।

…अगले पांच साल वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय अवसर पेश करेंगे. इस बजट का मकसद परिवर्तनकारी सुधारों को आगे बढ़ाना है।

…सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी, तुअर (अरहर), उड़द और मसूर पर रहेगा विशेष ध्यान रहेगा. सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।’

Budget 2025 में ऑनलाइन वर्कर और AI के लिए भी घोषणाएं…

Budget 2025 पेश करते हुए शनिवार को संसद में वित्त मंत्री ने ऑनलाइन वर्कर के लिए अहम घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि –‘सरकार उनके परिचय पत्र बनाने में मदद करेगी और उन्हें ई-श्रम कार्ड मुहैया कराएगी। इससे 1 करोड़ Gig वर्कर्स को फायदा मिलेगा।

…AI यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थान की संस्थापना की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। सभी जिला अस्पतालों में डे केयर केंसर सेंटर बनाए जाएंगे। 2025-26 में ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे। 

एक लाख करोड़ रुपये से अर्बन चैलेंज फंड बनेगा। इस कोष से शहरों में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके। 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान राज्यों को सुधारों के लिए दिया जा रहा है।

…इससे अधोसरंचना को बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह आवंटन राज्यों को ब्याज मुक्त किया जाएगा।  15 करोड़ की ग्रामीण आबादी को जल जीवन मिशन के जरिए पेयजल मुहैया कराया जा चुका है’।

Budget 2025 में मेडिकल कॉलेज सीट समेत अन्य प्रमुख घोषणाएं एकनजर में…

इसी क्रम में आगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि – ‘फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी। भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र की उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए नॉन लेदर क्वालिटी के फुटवियर के उत्पादन की मशीनरी, डिजाइन क्षमता, मैन्यूफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाली चीजों को समर्थन प्रदान किया जाएगा। लेदर फुटवियर और लेदर उत्पादों को भी समर्थन दिया जाएगा। 

…1.5 करोड़ यात्रियों को हवाई यात्रा से जुड़ी योजना उड़ान से लाभ हुआ है। 88 एयरपोर्ट इससे जुड़े हुए हैं। नई उड़ान योजना के तहत 120 नए स्थानों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने और अगले 10 वर्ष में चार करोड़ यात्रियों की मदद करने पर जोर दिया जाएगा। 

Budget 2025 की सांकेतिक तस्वीर।
Budget 2025 की सांकेतिक तस्वीर।

 …मेडिकल कॉलेज में अगले साल से 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। एससी, एसटी महिला उद्यमियों के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, जिसमें अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन होगा। एक लाख करोड़ रुपये से अर्बन चैलेंज फंड बनेगा। इस कोष से शहरों में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके। अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन क्षमताओं को बेहतर किया जाएगा। 100 गीगावॉट की परमाणु ऊर्जा क्षमता को 2047 तक विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आठ करोड़ बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और किशोरवय की 20 लाख बच्चियों को इससे फायदा मिलेगा। सरकारी स्कूलों में नवाचार को बढ़ाने के लिए ऐसी 50 हजार लैब स्थापित की जाएंगी। भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू की जाएगी ताकि भारतीय भाषाओं में शिक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। ऐसे पांच संस्थानों की स्थापना होगी। यह मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के उद्देश्य के तहत होगा।’

 

Related Articles

Video thumbnail
रांची का धुर्वा डैम बन गया है सुसा‘इडल प्वाइंट, अब इसे रोकने के लिए पुलिस ने क्या बनाई रणनीति
03:59
Video thumbnail
गर्दनीबाग में 70वीं BPSC अभ्यर्थी का प्रदर्शन, खान सर भी होंगे मौजूद, देखिए -LIVE
09:21
Video thumbnail
रामगढ़ के पत्रकार चौक पर मना भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि | Ramgarh News | 22 Scope |
01:56
Video thumbnail
रांची के कई इलाकों में क्यों गिरा पानी का लेवल और कब होगी बारिश बता रहे मौसम वैज्ञानिक
05:13
Video thumbnail
राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन, ये हस्ती होंगे शामिल
04:24
Video thumbnail
Gyanesh Kumar होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, पीएम मोदी की अगुवाई में हुआ फैसला @22SCOPE
03:11
Video thumbnail
ED के डिप्टी डायरेक्टर Devvrat Jha का हुआ ट्रांसफर , नए डिप्टी डायरेक्टर होंगे Rajesh Kumar @22SCOPE
04:00
Video thumbnail
आज होने वाली CM Hemant की कैबिनेट क्यों है युवाओं और महिलाओं के लिए खास ? जानिए |Hemant Soren Gift|
05:05
Video thumbnail
रांची और हटिया स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़, भगदड़ जैसे बने हालत, देखिए - LIVE
01:48:20
Video thumbnail
पटना में BPSC अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर उतरे खान सर - LIVE
01:01:30
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -