पटना : पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड में सोमवार यानी की नौ सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान स्वागत गेट गिरने से अफरा-तफरी मच गई थी। वहीं, अब सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक मामले पर पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने संज्ञान लिया है और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने के साथ-साथ बाढ़ एसडीओ और डीएसपी दोनों को अपनी जिम्मेवारी बताते हुए रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
DM ने पत्र में क्या लिखा?
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पत्र जारी करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 को निर्देश दिया है। पत्र में डीएम ने लिखा है कि अंचल कार्यालय बेलछी में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत प्रखंड से सीएम के प्रस्थान के कुछ समय पहले कृत्रिम रूप से निर्मित फ्लैक्स का स्वागत द्वार गिर गया जिससे अव्यवस्था उत्पन्न हो गई थी। उन्होंने लिखा है कि यह कार्य में लापरवाही और सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला है। इस मामले में गहनता से जांच की आवश्यक है। बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 को निर्देश देते हुए डीएम ने लिखा है कि आपको उपयुक्त मामले में संयुक्त रूप से जांच करके जिम्मेवारी तय करते हुए संयुक्त जांच प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर सौंप दें।
यह भी देखें :
बेलछी प्रखंड में पहुंचे थे CM नीतीश
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए गए थे। उद्घाटन हो चुका था और कार्यक्रम चल रहा था। कुछ ही क्षण में सीएम वहां से निकलने वाले थे कि इस दौरान ब्लॉक के मुख्य गेट पर बना स्वागत द्वार गिर गया। यह स्वागत द्वारा भी सरकारी कार्यक्रम के अंतर्गत बनवाया गया था जो एसडीओ के निर्देश में बना था। अब इसके लिए डीएम ने एसडीओ को जिम्मेवारी तय करने का निर्देश दिया है। साथ ही जो भी इसमें दोषी पाएंगे उन सभी पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े : CM Nitish ने निर्माणाधीन सड़क और पुलों का किया निरीक्षण, कई योजनाओं का किया उद्घाटन
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights















