Ramgarh: जिले के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सिरका कोलयरी में खुली खदान ब्लास्टिंग से रैयत का घर धंसने के बाद अब वरीय विभाग ने स्थानीय सिरका प्रबंधन से जवाब तलब किया है। इससे प्रबंधन अधिकारियों के बीच खलबली मची हुई है। अधिकारियों के हाथ पांव फूल रहे हैं।
Highlights
Ramgarh: ब्लास्टिंग से घर धंसा था
चाणक सिरका के रैयत प्रदीप बेदिया के मिट्टी का घर खुली खदान ब्लास्टिंग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त होकर एक तरफ धंस गया व अन्य दीवारों पर दरारें आ गई थी। इसके बाद मामला बढ़ा था। इससे पूर्व रैयत ने हैवी ब्लास्टिंग रोकने की गुजारिश प्रबंधन से की थी, लेकिन इस पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। जान को जोखिम में पड़ता देख रैयत ने लिखित रूप से इसकी जानकारी वरीय सीसीएल प्रबंधन सीएमडी, जीएम अरगड्डा, उपायुक्त रामगढ़ को भेजी थी। इसके बावजूद ब्लास्टिंग हुई और रैयत का घर धंस गया, इसमें लोग बाल-बाल बचे।
Ramgarh: वरीय विभागों ने किया जवाब तलब
बताया जाता है कि बीते 11 अप्रैल को ब्लास्टिंग रोकने के लिए रैयत ने प्रबंधन को पत्र सौंपा था। 15 अप्रैल को रैयत की जमीन में ब्लास्टिंग होल होने लगा। इसे ग्रामीणों ने रोका। 18 अप्रैल को ब्लास्टिंग में घर धंस गया। अब करीब 11 दिन बीतने के बाद स्थानीय सिरका प्रबंधन से वरीय विभागों ने ब्लास्टिंग से संबंधित लिखित रूप में जवाब तलब कर दिया है। अब आगे इस पर क्या कार्रवाई और किसके ऊपर गाज गिरती है, यह देखना लाजमी होने वाला है।
रविकांत की रिपोर्ट