Friday, July 18, 2025

Related Posts

दानापुर में सुबह-सुबह मच गया हड़कंप, युवक की घर के पास खून से लथपथ मिला शव

[iprd_ads count="2"]

दानापुर : राजधानी पटना के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियाकांध गांव में गुरुवार की अहले सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब राकेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ बंटी का खून से सना शव उसके ही घर के बाहर पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि शिवम दानापुर में किराए के मकान में अपने माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करता था और चार दिन पहले ही गांव आया था।

दानापुर में सुबह-सुबह मच गया हड़कंप, युवक की घर के पास खून से लथपथ मिला शव

युवक कहकर गया कि मोबाइल चार्ज में लगाकर आता हूं, फिर घर के बाहर मिला शव – मृतक के दादा

वहीं मृतक के दादा देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह उनके कमरे में सोने आया था लेकिन यह कहकर दूसरे कमरे में गया कि मोबाइल चार्ज में लगाकर आता है। फिर वापस नहीं आया तो सोचा कि कहीं उसी कमरे में सो गया होगा। लेकिन सुबह उसका शव घर के बाहर मिला। शिवम की सर पर धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या की गई है। सूचना पर शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

यह भी देखें :

घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पहुंच स्थिति की जानकारी वरीय अधिकारी को दी

वहीं सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को देते हुए एफएसएल की टीम को दी। सूचना पाकर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में मृतक के गांव के चाचा ने बताया कि मृतक शिवम माता, पिता, दो बहन और भाइयों के साथ दानापुर के चित्रकूट नगर माली गली में रहता था। वहीं रहकर सभी भाई बहन पढ़ाई करता था। उसकी मां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। कल रात नौ बजे गांव दादा दादी के पास आया था। रात 10 बजे के करीब बजे खाना खाकर सोने चला गया था। उसके बाद क्या कुछ हुआ किसी को कुछ पता नही चला। सुबह टहलने निकले लोगो ने घटना के जानकारी दी। इस बाबत शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि थाना अंतर्गत हथियाकांध में एक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। मृत युवक के सर में गहरे जख्म के निशान पाए गए। मामले की छानबीन की जा रही है। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

दानापुर में सुबह-सुबह मच गया हड़कंप, युवक की घर के पास खून से लथपथ मिला शव

यह भी पढ़े : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 2 युवक की मौत, 3 घायल, हालत नाजुक

रंजीत कुमार और पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट