Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Dhanbad: नीरज सिंह हत्याकांड में कोर्ट ने 6 महीने में ट्रायल पूरा करने का दिया निर्देश

Dhanbad: बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड मामले में बुधवार को धनबाद जिला न्यायालय में सुनवाई के दौरान बड़ा घटनाक्रम सामने आया। अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की सुनवाई अगले छह महीनों के भीतर पूरी की जाए, ताकि पीड़ित पक्ष और आरोपी, दोनों को समय पर न्याय मिल सके।

इस बहुचर्चित हत्याकांड में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह मुख्य आरोपी हैं, जो काफी समय से न्यायिक हिरासत में हैं। मामला 2017 में हुए तिहरे हत्याकांड से जुड़ा है, जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई थी।

Dhanbad: बचाव पक्ष की दलीलें

आज की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से गवाही प्रस्तुत की गई और बहस की शुरुआत की गई। बचाव पक्ष ने अदालत को बताया कि हत्या की घटना के महज तीन दिनों के भीतर पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई थी, जिससे जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं।

बचाव पक्ष ने यह भी कहा कि जांच प्रक्रिया में जल्दबाजी और कई गंभीर खामियां सामने आई हैं। सबूतों के संग्रह और कथित आरोपियों की पहचान में प्रक्रियात्मक चूक हुई है। अदालत को चाहिए कि वह इन पहलुओं पर विशेष ध्यान दे।

Dhanbad: कोर्ट का रुख

अदालत ने बहस और प्रस्तुत तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए कहा कि मामला सार्वजनिक रूप से अत्यधिक संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल है, और इसमें देरी से न्याय में बाधा उत्पन्न हो सकती है। अतः कोर्ट ने निर्देश जारी किया कि अगले छह महीनों में सुनवाई पूरी कर ली जाए।

अनिल पांडेय की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe