Giridih: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो स्थित श्री साईं हॉस्पिटल में इलाजरत एक महिला की मंगलवार रात मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत कराया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Highlights
Giridih: पथरी का हुआ था ऑपरेशन
बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी की रहने वाले मंजूर अंसारी की 52 वर्षीय पत्नी सजदा खातून को साईं हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन के लिए 19 मार्च को एडमिट कराया गया था। रविवार को उनका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद सोमवार को उनके परिजन सजदा खातून को घर ले गए।
Giridih: रात में अचानक हुई मौत
वहीं मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लाए। अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने कहा कि उनके पेट में पानी भर गया है। इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया। रात में अचानक सजदा खातून की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
नमन नवनीत की रिपोर्ट