Gumla : शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर से एक गंभीर घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, सीकरी स्कूल में एक टीचर रणविजय सिंह ने एक छात्र असमीत उरांव को बेरहमी से पीट दिया, जिससे न केवल छात्र को शारीरिक चोटें आईं, बल्कि उसके मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ा।
ये भी पढ़ें- Gumla Accident : नशे में धुत बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, गंभीर…
Gumla : हल्ला करने पर टीचर ने बेरहमी से पीटा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब छात्र अस्मीत उरांव अपने सहपाठियों के साथ बैठा था तभी सभी छात्र हल्ला करने लगे। जिसके कारण शिक्षक ने गुस्से में आकर छात्र को पहले अपमानित किया और फिर अचानक उस पर डंडे से प्रहार कर दिया। टीचर के मार के बाद बच्चे के आँख में गंभीर चोट लग गई। छात्र की चीखें सुनकर अन्य छात्र और शिक्षक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मामला काफी बढ़ चुका था।
खुद चोट लगा है छात्र-टीचर
छात्र जब अपने घर पहुँचा तब परिजन उसे देख कर तुरंत थाना के लिए निकले। थाना में मामले को रफा-दफा करने के लिए इलाज का खर्च देने की बात कही गयी। जिसके बाद परिजन हतास होकर पीड़ित बच्चे को चैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गुमला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जब इस मामले में शिक्षक रणविजय सिंह से दूरभाष पर पूछने पर उन्होंने बताया कि बच्चे क्लास रूम में शोर मचा रहे थे तभी मैं उन्हें शांत कराने के उद्देश्य से गया थी।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक खत्म, 9 से 12 दिसम्बर से विशेष सत्र सहित इनपर बनी सहमति…
इसी दौरान भागादौड़ी होने लगी और इसी क्रम में बच्चे को डंडे से खरोंच लग गई। मारपीट की बात बेबुनियाद है मैंने बच्चे के साथ मारपीट नहीं की है। घटना की सूचना मिलने के बाद चैनपुर सीओ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान सीओ ने कहा कि घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।
गुमला चैनपुर से सुंदरम केशरी की रिपोर्ट—