Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

जमशेदपुर : गोविंदपुर में गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक ने युवक को कुचला, मौत, रोड जाम

जमशेदपुर : गोविंदपुर के चांदनी चौक पर गैस सिलेंडर लोडेड एक ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दी है और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठक गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, लेकिन लोग पुलिस की नहीं सुन रहे हैं।
पड़ोस का रहने वाला था युवक
युवक चांदनी चौक के पास ही सारंगबेड़ा बस्ती का रहने वाला था। उसका नाम साथु लोहार (20) था। वह अपनी बुढ़ी दादी के साथ घर पर रहता था। उसकी मौत के बाद से बुढ़ी की लाठी भी टूट गई है। साधु के बारे में पड़ोस के लोगों ने बताया कि वह घर का कुछ सामान लेने के लिए अपने घर से निकला हुआ था। इस बीच ही वह ट्रक की चपेट में आ गया।

मुआवजा नहीं मिलने तक रहेगी रोड जाम
रोड जाम करने वाले लोगों का कहना है कि जबतक मुआवजा नहीं मिल जाता है तबतक वे रोड से नहीं हटेंगे। घटना की जानकारी पाकर गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर डटी हुई है, लेकिन उसकी एक नहीं चल रही है।

घरेलू गैस सिलेंडर से लगी आग, आधा दर्जन घर जलकर खाक

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe