सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा में दो मालगाड़ी ट्रेनों की आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर हुई है. घटना हटिया-वांडामुंडा रेल खण्ड के कुरकुरा रेलवे स्टेशन के पास की है जहां दोनों मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. सूत्रों के मुताबिक कुरकुरा स्टेशन के लाइन नम्बर तीन में रांची की ओर से मालगाड़ी घुस रही थी इसी क्रम में राउरकेला बानो की ओर से रांची की ओर जानेवाली मालगाड़ी भी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नम्बर लाइन में ही घुस गई और दोनों ट्रेन आमने-सामने टकरा गई.
दुर्घटना होने कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बानो में सायरन बजने एवं दुर्घटना की सूचने मिलते ही बानो रेल प्रशासन एवं रांची रेल मंडल के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
जोरदार टक्कर की वजह से ट्रेन के चक्के टूटकर पटरी के आसपास जा गिरे. दुर्घटनास्थल सिमडेगा जिले के बानो रेलवे स्टेशन से करीब 16-17 किलोमीटर दूर हुई है. इस हादसे की वजह ब्रेक फ़ैल होना बताया जा रहा है. दरअसल, एक मालगाड़ी का ब्रेक फ़ैल हो गया था, जिसकी वजह से वह लूप लाइन की बजाए मेन लाइन पर आ गई और सामने से आ रही ट्रेन से टकरा गई. दुर्घटना में गाड़ी को काफी क्षति पहुंची है. हालांकि, राहत की बात ये है कि दोनों ट्रेन के लोको पायलट और सहायक पायलट सुरक्षित है.
महालक्ष्मी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल