कैमूर में प्रसूता को नहीं मिली Ambulance, ठेले से ही अस्पताल आई और घर भी गई

Ambulance

कैमूर: राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों रूपये खर्च भी कर रही है और स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ होने का दावा भी करती है लेकिन इन दावों का पोल खोलता हुआ एक तस्वीर सामने आई है कैमूर से। कैमूर में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक गर्भवती ठेले से अस्पताल पहुंची और फिर डिलीवरी के बाद भी ठेले से ही अस्पताल से घर गई। मामले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि कैमूर के रामगढ़ रेफरल अस्पताल की बताई जा रही है।

हालांकि न्यूज़ 22स्कोप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ठेले से अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची और फिर डिलीवरी के बाद ठेले से ही वापस घर गई। मामले में मोहनिया के एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच मैं खुद करूंगा कि किन परिस्थितियों में एक मरीज को ठेले से आना पड़ा और डिलीवरी के बाद भी ठेले से ही घर जाना पड़ा। मामले की जानकारी जिलाधिकारी को भी दी जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Corruption का आरोप लगा भाकपा माले ने आरा ब्लॉक पर दिया धरना

कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट

Ambulance Ambulance

Ambulance

Share with family and friends: