कोडरमा: ढाब थाम स्थित एसबीआई एटीएम को अपराधियों ने गैस कटर से काटकर 9.99 लाख रुपए लूट लिए। मंगलवार रात 12:55 बजे तीन अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो से आए, महज 12 मिनट में एटीएम काटकर नकदी लेकर फरार हो गए। एटीएम का सायरन बजा, लेकिन आवाज धीमी होने के कारण किसी को सुनाई नहीं दिया। सुबह लोगों ने क्षतिग्रस्त एटीएम देखा और पुलिस को सूचना दी।
इसी रात करीब 2 बजे, अपराधियों ने बरही के बरसोत स्थित एसबीआई एटीएम को भी निशाना बनाया और 6.17 लाख रुपए लूट लिए। दोनों एटीएम के बीच लगभग 20 किमी की दूरी है। बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के अनुसार, दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।