Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट से 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी

दिल्ली : देशभर में करीब एक करोड़ से अधिक केंद्रीय वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को औपचारिक रूप से 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई आयोग की चेयरमैन होंगी, जबकि आईआईएम बेंगलुरू के प्रोफेसर पुलक घोष और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) के सचिव पंकज जैन को इसके सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।सिफारिशें भेजने के लिए 18 महीने का समय आयोग अपनी सिफारिशें अगले 18 महीनों के भीतर सरकार को सौंपेगा, जिसके बाद...

Giridih: छठ पूजा में तालाब में नहाने के दौरान हादसा, डूबकर किशोर की मौत

Giridih: जिले में छठ पूजा के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत के लोहपिट्टी स्थित लच्छो तालाब में मंगलवार को 12 वर्षीय आयुष कुमार की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आयुष तालाब में नहाने गया था, तभी वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।Giridih: डूबकर किशोर की मौत स्थानीय लोगों ने जब बच्चे को पानी में डूबते देखा तो शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर...

3 बम एक साथ जोड़ने के दौरान जोरदार धमाका, युवक की मौके पर मौत

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित बराही गांव के निवासी हरी ऋषिदेव के 16 साल के पुत्र अंनु कुमार ने एक स्टील के गिलास में तीन बम को एक साथ जोड़ कर फोड़ना महंगा पड़ गया। बम में आग लग जाने से बम फट गया और उस लड़के के सीने में बम का टुकड़ा लग गया। जिससे लड़का बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों में भय और अफरा-तफरी का माहौल...

महाकुंभ 2025 में कल 14 जनवरी को 13 अखाड़ों के साधु-संत करेंगे अमृत-शाही स्नान

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

प्रयागराज :  महाकुंभ 2025 में कल 14 जनवरी को 13 अखाड़ों के साधु-संत करेंगे अमृत-शाही स्नान। सोमवार की सुबह 5 बजे पौष पूर्णिमा के शुभारंभ होने के साथ ही हुए महाकुंभ 2025 के आगाज में मुख्य आकर्षण साधु-संतों के प्रमुख 13 अखाड़ों का शाही स्नान पौष पूर्णिमा के दूसरे दिन मंगलवार को होगा। इन अखाड़ों के साधु-संतों का संगम  क्षेत्र में पहले ही डेरा डल चुका है।

अब इनके शाही स्नान का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह समय सूची केवल मकर संक्रांति और बसंत पंचमी स्नान के लिए है। इसमें अलग-अलग अखाड़ों के लिए स्नान की अवधि 30, 40 या 55 मिनट तक के लिए निर्धारित किया गया है।

सभी 13 अखाड़ों का पहला शाही स्नान मंगलवार को ही नियत किया गया है। उनके साधु-संत मंगलवार की सुबह से लेकर दोपहर तक अपने लिए तय किए गए अलग-अलग समयसारिणी के अनुसार मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए संगम तट पहुंचेंगे और अमृत  स्नान  के लिए संगम में डुबकी लगाएंगे।

14 जनवरी को पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले करेगा अमृत स्नान

जारी किए गए शेड्यूल में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि महाकुंभ 2025 में कौन सा अखाड़ा सबसे पहले और कौन सबसे आखिर या बीच में अपने क्रम पर अमृत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचेगा। इसी कड़ी में महाकुम्भ मेला 2025 में अखाड़ों के परम्परागत पूर्व से निर्धारित कम के अनुसार अमृत स्नान की तिथियों और उनके स्नान क्रम की सूचना अखाड़ों को दी जा चुकी है।

पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत जमुना पुरी ने बताया कि – ‘मकर संक्रान्ति यानी 14 जनवरी को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले अमृत स्नान करेगा। इसके साथ श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा भी होगा।

…यह अखाड़ा 5.15 पर शिविर से प्रस्थान करेगा और 6.15 पर घाट पहुंचेगा। इसे 40 मिनट का समय स्नान के लिए दिया गया है। यह 6.55 पर घाट से वापस शिविर के लिए रवाना होगा और 7.55 पर शिविर पहुंचेगा’।

Mahakumbh-2025 : आज से महाकुंभ की शुरुआत, लाखों की तादाद में महासंगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
Mahakumbh-2025 : आज से महाकुंभ की शुरुआत, लाखों की तादाद में महासंगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

पहले शाही के स्नान के लिए दूसरे नंबर पर है श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा

जारी शेड्यूल के मुताबिक, पहले अमृत स्नान के लिये मंगलवार को दूसरे स्थान पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द का समय तय हुआ है। इनके शिविर से प्रस्थान का समय 6.05 बजे, घाट पर आगमन का समय 7.05 बजे, स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 7.45 बजे एवं वापस शिविर में आगमन का समय 8.45 निर्धारित है।

इसी तरह अमृत स्नान के लिये मंगलवार को  तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे। इसमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं। इनके शिविर से प्रस्थान का समय 7 बजे  तय हुआ जबकि घाट पर आगमन का समय 8 बजे, स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 8.40 बजे एवं वापस शिविर में आगमन का समय 9.40 बजे का निर्धारित किया गया है।

महाकुंभ 2025 में पधारे एक अखाड़े के संचरण का दृश्य।
महाकुंभ 2025 में पधारे एक अखाड़े के संचरण का दृश्य।

मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान के दौरान संगम में सबसे आखिर में  डुबकी लगाएगा श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा

जारी शेड्यूल के मुताबिक, मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान के दौरान संगम में सबसे आखिर में अमृत स्नान श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा करेगा। यह अखाड़ा 14.40 पर शिविर से चलेगा और 15.40 पर घाट पहुंचेगा। करीब 40 मिनट स्नान करने के बाद 16.20 पर घाट से रवाना होकर वापस 17.20 पर अपने शिविर आ जायेगा।

इससे पहले मंगलवार को चौथे स्थान पर स्नान करने के लिए तीन बैरागी अखाड़ों का समय तय किया गया है। तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाडा 9.40 पर शिविर से चलेगा, 10.40 बजे घाट पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान के बाद 11.10 बजे घाट से रवाना होकर 12.10  बजे वापस शिविर पहुंच जाएगा।

यूपी के प्रयागराज में संगम तट पर सोमवार को महाकुंभ 2025 का भव्य आगाज।
यूपी के प्रयागराज में संगम तट पर सोमवार को महाकुंभ 2025 का भव्य आगाज।

इसी क्रम में अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाडा 10.20 बजे शिविर से निकलेगा, 11.20 बजे घाट पहुंचेगा, 50 मिनट स्नान के बाद 12.10 पर घाट से रवाना होकर 13.10 बजे अपने शिविर वापस आ जाएगा। अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा 11.20 बजे शिविर से चलेगा, 12.20 बजे घाट पहुंचेगा एवं 30 मिनट स्नान के बाद 12.50 बजे वहां से वापस चलकर 13.50 बजे अपने शिविर आ जायेगा।

इसी क्रम में पांचवें स्थान पर शेष बचे तीन अखाड़ों में उदासीन अखाड़े आते हैं। इसमें उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाडा 12.15 पर अपने शिविर से रवाना होकर 13.15 पर घाट पहुंचेगा और 55 मिनट स्नान करने के बाद 14.10 पर घाट से रवाना होकर 15.10 पर शिविर पहुंच जाएगा। इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा, नया उदासीन, निर्वाण की बारी तय है जो 13.20 बजे शिविर से उठेगा और 14.20 पर घाट पहुंचेगा। यहां एक घंटे स्नान के बाद 15.20 पर घाट से रवाना होकर 16.20 बजे वापस अपने शिविर आ जायेगा।

Related Posts

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना...

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel