Bihar Jharkhand News | Live TV

महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान की चाकचौबंद तैयारी, CM Yogi बोले – नपेंगे भगदड़ हादसे के जिम्मेदार

प्रयागराज : महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान की चाकचौबंद तैयारी, CM Yogi बोले – नपेंगे भगदड़ हादसे के जिम्मेदार। महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर पुण्य स्नान के समय बीते मंगलवार और बुधवार के मध्य की रात हुए हादसे से CM Yogi आदित्यनाथ के दिलदिमाग में काफी उथलपुथल है।

बसंत पंचमी पर 3 फरवरी को होने वाले अमृत स्नान की तैयारियों को पुख्ता करने एवं उन्हें अंतिम रूप देने खुद प्रयागराज पहुंचे CM Yogi की ताबड़तोड़ बैठक, एक्शन, संतों से मेलमिलाप एवं श्रद्धालुओं – हादसे के घायलों से मिलकर लिए गए जमीनी फीडबैक लेने के बाद अधिकारियों के लिए जारी निर्देश से सब साफ झलका। CM Yogi महाकुंभ को लेकर जितने संजीदा हैं, वहीं कुछ अधिकारियों ने बीते मौनी अमावस्या पर महाकुंभ मेला क्षेत्र उतनी संजीदगी नहीं दिखाई, यह मिले तमाम जमीनी फीडबैक से साफ है।

यही कारण रहा कि प्रयागराज से लखनऊ लौटने के क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ अधिकारियों की बैठक में खुलकर कहा कि – ‘…मौनी अमावस्या के दिन घटी घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। वे नपेंगे। बसंत पंचमी पर हर श्रद्धालु के सुगम स्नान की व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन को सुचारू रखने के साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर पैनी निगरानी करें।

…अफवाहों पर नियंत्रण और भीड़ प्रबन्धन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। महाकुम्भनगर में काम करने वाली हर टीम की जिम्मेदारी तय है और वैकल्पिक कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है’। 

भीड़ प्रबंधन में फेल रहे अधिकारियों को हटाने का निर्देश…

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…जो लोग विगत 29 जनवरी को क्राउड मैनेजमेण्ट में फेल रहे, उन्हें हटाकर उनकी जगह नए और वरिष्ठ अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाए। पार्किंग स्पेस को बढ़ाया जाए और ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े।

…महाकुम्भ को लेकर लोगों में उत्साह है। बहुत दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बहुत पहले से इसके लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की हैं। 6-लेन सड़कें बनाई गई हैं। पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यदि पार्किंग कम लगती है, तो आसपास के किसानों से जमीन लेकर वहां पार्किंग स्पेस बढ़ाना सुनिश्चित करें।

…किसी भी स्थिति में प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं को बहुत अधिक पैदल न चलना पड़े। इसके अलावा, ऐसी व्यवस्था बनाएं कि गाड़ियां जाम में न फंसे। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। यमुना ब्रिज, शास्त्री ब्रिज से किसी भी स्थिति में भीड़ क्रॉस नहीं होनी चाहिए।

…3 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। अधिकारीगण समन्वय के साथ कार्य करें। लोगों का मूवमेण्ट फ्रीक्वेण्ट होना चाहिए। बैरीकेडिंग जहां आवश्यक हो वहां लगाएं। भीड़ के प्रवाह को रोकें नहीं, बल्कि उन्हें बड़े स्पेस में ले जाकर डायवर्ट करें’। 

महाकुंभ 2025 में संगम त्रिवेणी में सपरिवार डुबकी लगाते उपराष्ट्रपति
महाकुंभ 2025 में संगम त्रिवेणी में सपरिवार डुबकी लगाते उपराष्ट्रपति

CM Yogi बोले – प्रमुख स्नान पर्वों पर कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं…

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों एवं मेला प्रबंधन से जुड़े जिम्मेदारों को समझाया कि कुछ व्यवस्थागत बुनियादी बातें महाकुंभ में संगम स्नान को आ रहे श्रद्धालुओं को जरूर स्पष्ट रूप से अवगत कराया जाए ताकि आपात स्थिति वे पैनिक में ना आएं।

CM Yogi ने कहा कि – ‘जनता के बीच यह बात जानी चाहिए कि प्रमुख स्नान पर्वों और उसके पहले और बाद में किसी तरह का कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं लागू होगा। …जो लोग जबर्दस्ती करते हैं, उन्हें समझाएं कि यह आपका आयोजन है।

महाकुंभ 2025 में संगम त्रिवेणी में सीएम योगी के साथ उपराष्ट्रपति
महाकुंभ 2025 में संगम त्रिवेणी में सीएम योगी के साथ उपराष्ट्रपति

हर कोई संगम में स्नान करना चाहता है। यह लोगों की आस्था है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए। लेकिन हर किसी को संगम नोज पर नहीं भेजा जा सकता। खासतौर पर प्रमुख स्नान पर्वों में, जब पूरे देश और दुनिया से लोग यहां पर आ रहे हैं। ऐसे में वैकल्पिक रूप से ऐरावत घाट का नाम संगम नम्बर-2 किया जा सकता है, क्योंकि वह भी संगम का ही क्षेत्र है।

रेलवे ने बहुत अच्छा काम किया है। स्टेशनों पर अच्छी व्यवस्था की गई, जिसका लाभ यात्रियों को मिला है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देर्शित किया कि रेलवे की व्यवस्था को लेकर कहीं कोई समस्या हो, तो मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए। 

3 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। अधिकारीगण समन्वय के साथ कार्य करें। लोगों का मूवमेण्ट फ्रीक्वेण्ट होना चाहिए। बैरीकेडिंग जहां आवश्यक हो वहां लगाएं। भीड़ के प्रवाह को रोकें नहीं, बल्कि उन्हें बड़े स्पेस में ले जाकर डायवर्ट करें’। 

महाकुंभ में संगम क्षेत्र का उपराष्ट्रपति संग अवलोकन करते सीएम योगी।
महाकुंभ में संगम क्षेत्र का उपराष्ट्रपति संग अवलोकन करते सीएम योगी।

बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर झूंसी क्षेत्र के लिए अधिकारियों को CM Yogi ने किया वाइब्रेंट…

मौनी अमावस्या पर संगम नोज वाले क्षेत्र के साथ ही कुछ देर बाद झूंसी क्षेत्र के मेला सेक्टर में भगदड़ होने की बात सामने आई थी लेकिन शासन – प्रशासन ने उसे सिरे से खारिज कर दिया। अब 3 फरवरी को होने जा रहे बसंत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान के दौरान CM Yogi आदित्यनाथ कहीं से कोई चूक नहीं होने देना चाह रहे। इसीलिए CM Yogi ने वाराणसी समेत पूर्वांचल से आने वालों के लिए प्रमुख क्षेत्र झूंसी के लिए अधिकारियों खास तौर पर वाइब्रेंट किया है।

उपराष्ट्रपति को संगम त्रिवेणी की निर्मला का मुआयना करवाते सीएम योगी।
उपराष्ट्रपति को संगम त्रिवेणी की निर्मला का मुआयना करवाते सीएम योगी।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…झूंसी के पास टीकरमाफी में क्राउड मैनेजमेण्ट की स्थिति को ठीक करें। आने-जाने वाले श्रद्धालु कदापि आमने-सामने न हों। टीकरमाफी वैकल्पिक मार्ग नहीं हो सकता। टीकरमाफी पर एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में CRPF की तैनाता करवाएं।

…झूंसी क्षेत्र के आसपास रहने वाले संदिग्ध लोगों के पुलिस वेरिफिकेशन पर अवश्य करें। अतिक्रमण भी दुर्घटना का कारण बनता है। स्ट्रीट वेण्डर्स उचित स्थानों पर ही अपनी दुकानें संचालित करें। मार्गों पर नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग की जाए। क्रेन्स और एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

…स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाए। सभी टॉयलेट साफ-सुथरे होने चाहिए। स्वच्छता हमारी पहचान है। नदियों के किनारे कूड़ा न दिखाई दे। मेला क्षेत्र में सड़कों पर धूल न उड़े, इसके लिए नियमित रूप से पानी का छिड़काव हो’। 

Related Articles

Video thumbnail
सांसद मनीष जायसवाल 101 जोड़े को दिला रहे शादी के साथ वचन, शादी के मंडप पर पहुंचे जोड़े- LIVE
26:16
Video thumbnail
धनबाद: भूमि विवाद में फंसा था मंदिर मस्जिद निर्माण, पुलिस की पहल से विवाद खत्म
03:40
Video thumbnail
धनबाद: लाभुकों को नहीं मिले आवास, विधायक से लगाई गुहार
03:50
Video thumbnail
केंद्रीय बजट से युवा निराश कहते राजद ने उठाये सवाल, पूर्व IPS संजय रंजन आजसू छोड़ गये राजद में
03:56
Video thumbnail
101 जोड़ों की शादी सम्पन्न करने के बाद पंडित ने क्या कहा, सुनिए
03:07
Video thumbnail
बजट को लेकर लोजपा - आर का बयान, कहा - बजट से बिहार को होगा फायदा
01:23
Video thumbnail
चतरा : टंडवा में न'क्स'लियों ने मचाया तांडव, इलाके में दहशत का माहौल News @22SCOPE @22scopestate
03:34
Video thumbnail
चौकीदार बहाली को लेकर मेडिकल टेस्ट में देरी, क्या कह रहे अभ्यर्थी देखिये
08:54
Video thumbnail
CM नीतीश लिट्टी पार्टी में शामिल होने पहुंचे मांझी के आवास, मंत्री जीतन राम मांझी ने क्या कहा सुनिए.
10:13
Video thumbnail
रांची में 10 अंचल कार्यालय में लगाया गया दाखिल खारिज शिविर, जमीन से संबंधित मामलों का हुआ निष्पादन
03:56
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -